क्या होते हैं Crypto Derivatives, कैसे होता है इनमें ट्रेड, जानिए सबकुछ

डेरिवेटिव एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट हैं जो एक अंडरलाइंग एसेट या कमोडिटी से वैल्यू हासिल करते हैं। ट्रेडिश्नल बाजारों में, डेरिवेटिव स्टॉक, बॉन्ड, फिएट करेंसी आदि पर आधारित होते हैं। क्रिप्टो में, डेरिवेटिव सिंगल क्रिप्टोकरेंसी या कुछ क्रिप्टो की बास्केट (समूह) की कीमत पर आधारित होते हैं।

क्या होते हैं क्रिप्टो डेरिवेटिव्स

मुख्य बातें
  • क्रिप्टो डेरिवेटिव से भी होती है कमाई
  • सिंगल या क्रिप्टो बास्केट से डेरिवेटिव लेते हैं वैल्यू
  • कमाई का होता है मौका

What Are Crypto Derivatives : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की बढ़ती लोकप्रियता के चलते बीते कुछ सालों में कई तरह के नये प्रोडक्ट पेश किए गए हैं। इन नये प्रोडक्ट्स के जरिए लोग डिजिटल एसेट (Digital Asset) में दांव लगाते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है क्रिप्टोकरेंसी रिटेलेड डेरिवेटिव (Crypto Derivatives) है। यहां हम आपको बताएंगे कि क्रिप्टो डेरिवेटिव क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या होते हैं क्रिप्टो डेरिवेटिव्स

संबंधित खबरें
End Of Feed