Sahara Refund: रिजेक्ट हो गया सहारा का रिफंड क्लेम, जानें क्या हो सकता है कारण, ऐसे चेक करें क्लेम स्टेट्स
Sahara Refund Claim Process: केंद्र सरकार ने 18 जुलाई, 2023 को सहारा से रिफंड पाने के लिए आवेदन करने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया था। शुरुआत में, केवल 10,000 रुपये से कम के रिफंड ही प्रोसेस किए जाने थे।
सहारा रिफंड क्लेम हो रहे रिजेक्ट
- रिजेक्ट हो रहे सहारा के रिफंड क्लेम
- डेटा न मिलने के कारण हो रहे रिजेक्ट
- अब तक बहुत कम लोगों को मिला पैसा
Sahara Refund Claim Process: सहारा की 4 बंद हो चुकी सहकारी समितियों (Cooperative Societies) के निवेशकों और जमाकर्ताओं को 5,000 करोड़ रुपये वापस करने में केंद्रीय सहयोग मंत्रालय ( Union Cooperation Ministry) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रालय के पोर्टल के जरिए जमा किए गए लाखों आवेदनों में से केवल कुछ की ही रकम को लौटाया गया है। दरअसल आवेदनों में कई तरह की कमियों और समितियों के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के साथ डिटेल मैच न होने के कारण लोगों को पैसा नहीं मिल रहा। सहारा के निवेशकों का रिफंड के लिए लंबा इंतजार और लंबा होता जा रहा है। असल में सरकार भी समयसीमा बढ़ाने के लिए अदालत का रुख कर रही है। कुल दावों 1.21 करोड़ में से अब तक केवल 277,000 दावों पर लगभग 2.58 करोड़ रुपये वापस दिए गए हैं। आगे जानिए किन कारणों से क्लेम रिजेक्ट हो रहे हैं और आप कैसे अपने क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
कैसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले इस लिंक पर जाएं
- फिर डिपॉजिटर लॉगइन पर क्लिक करें। अगर पहले यहां अकाउंट नहीं बनाया तो पहले डिपॉजिटर रजिस्ट्रेशन पर अकाउंट बनाएं
- लॉगइन करने पर आधार के अंतिम 4 नंबर और मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने होगा। यदि पेंडिंग लिखा आए तो समझिए कि प्रोसेस जारी है और आपका रिफंड हो सकता है
- मगर यदि रिजेक्टेड आए तो समझिए क्लेम कैंसल हो गया है। क्लेम क्यों रिजेक्ट हुआ है ये जानने के लिए तब एक PDF भी आएगी जिसे डाउनलोड करके आप अपने क्लेम रिजेक्शन की वजह जान सकते हैं
क्या हैं रिजेक्शन के बड़े कारण
- मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध सहारा निवेशकों के क्लेम और डेटा का न मिलना
- गलती से अलग या गलत मेंबरशिप नंबर दर्ज करना या खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, प्रमाणपत्र या पासबुक या पैन कार्ड नंबर सही दर्ज न करना
- बैंक खाता आधार से लिंक्ड न हो
- सहारा की जमा रसीद/पासबुक या क्लेम सर्टिफिकेशन की क्वालिटी खराब हो या अपलोड किए गए दस्तावेजों रेजोल्यूशन बहुत कम गो या गलत साइज के डॉक्यूमेंट अपलोड किए गए हों
- हो सकता है कि आपने क्लेम फॉर्म फाइल करते समय कुछ गलत प्रोसेस फॉलो की हो, जिसे प्रिंट करके दोबारा अपलोड करना होगा
लॉन्च किया था नया पोर्टल
केंद्र सरकार ने 18 जुलाई, 2023 को सहारा से रिफंड पाने के लिए आवेदन करने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया था। शुरुआत में, केवल 10,000 रुपये से कम के रिफंड ही प्रोसेस किए जाने थे। इसके बाद दूसरे चरण में 19,999 रुपये तक के क्लेम स्वीकार किए गए।
हालाँकि, इस प्रक्रिया में सरकार को ही काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जनवरी तक, 5,000 करोड़ रुपये के आधे प्रतिशत से भी कम को लौटाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited