HCL Tech Share: HCL Tech रिजल्ट, डिविडेंड की घोषणा के बाद ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट; क्या बनेंगे कमाई के मौके?

HCL Technologies Share Price: HCL Tech ने अपना रिजल्ट और डिविडेंड की घोषणा कर दी है। इस बीच इनके शेयर फोकस में बना हुआ है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इस शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यहां बताए गए शेयर प्राइस टारगेट से आप समझ सकते हैं कि इसमें भविष्य में कमाई के मौके बन सकते हैं या फिर नहीं, तो चलिए इसके बारे में विस्ता से जानते हैं।

hcl tech, hcl technologies, hcl tech results, hcl tech share, hcl tech share price

hcl tech शेयर प्राइस टारगेट।

HCL Technologies Share Price Target 2024: HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके बाद आज इसके शेयर में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है।

HCL टेक्नोलॉजीज Q2 परिणाम FY2024-25

HCL टेक्नोलॉजीज (HCLटेक) ने वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 10.51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 4,235 करोड़ रुपये रहा। नोएडा मुख्यालय वाली इस कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। HCLटेक ने पहली तिमाही में 3-5 फीसदी के मार्गदर्शन के मुकाबले स्थिर मुद्रा में अपने राजस्व बढ़ोतरी मार्गदर्शन के निचले बैंड को बढ़ाकर 3.5-5 फीसदी कर दिया।

HCL टेक्नोलॉजीज डिविडेंड अक्टूबर 2024

HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक शेयर पर 600 फीसदी डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है। इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 25 के लिए 2 रुपये के अंकित मूल्य पर प्रति इक्विटी शेयर 12 रुपये होगा। आईटी कंपनी ने अगले डिविडेंड के लिए 22 अक्टूबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड तिथि तय की है।

HCL Technologies Share Price Target 2024: HCL टेक्नोलॉजीज शेयर टारगेट प्राइस 2024

इन्वेस्टेक ने टारगेट प्राइस को 1312 रुपये से बढ़ाकर 1540 रुपये करने के साथ Sell रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ प्राइस में बढ़ोतरी हुई है। इसने आगे कहा कि मार्गदर्शन का निचला छोर कम हो गया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "पहली छमाही में कम डील हुईं, हालांकि पाइपलाइन अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है। पिछले 4 महीनों में HCL में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वित्त वर्ष 2025 ई ईपीएस में इस बढ़त के बाद 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।"
नुवामा ने 2020 के मुकाबले 2125 रुपये के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी ने अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। इसने कहा कि आईटी प्रमुख ने सभी क्षेत्रों में मजबूत व्यापक विकास दर्ज किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "रेवेन्यू को अपग्रेड किया गया है; मार्जिन को बनाए रखा गया है। उच्च विकास और पूंजी आवंटन के साथ वैल्यूएशन प्रीमियम बरकरार रहेगा।"

HCL Technologies Share Price History: HCL टेक्नोलॉजीज शेयर मूल्य इतिहास

HCL टेक्नोलॉजीज बीएसई सेंसेक्स का एक घटक है। बीएसई एनालिटिक्स (15 अक्टूबर तक) के अनुसार, HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने क्रमशः 4.46 फीसदी और 3.43 फीसदी का सकारात्मक रिटर्न दिया। पिछले 1 महीने और 3 महीनों में, आईटी कंपनी के शेयरों में क्रमशः 2.36 फीसदी और 18.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। YTD आधार पर, कंपनी के शेयरों में 25.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में, कंपनी के शेयरों में क्रमशः 47.85 फीसदी, 85.15 फीसदी, 48.37 फीसदी, 241.47 फीसदी और 330.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

HCL टेक्नोलॉजीज डिविडेंड इतिहास

इस साल HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने जनवरी और जुलाई में 12-12 रुपये और मई में 18 रुपये का डिविडेंड दिया। पिछले साल, आईटी दिग्गज ने जनवरी और जुलाई में 10-10 रुपये और अप्रैल में 18 रुपये और अक्टूबर में 12 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी।

HCL टेक्नोलॉजीज डिविडेंड यील्ड

वर्तमान बाजार मूल्य पर, HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड 2.91 फीसदी है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited