Economic Conclave 2024: यू-ट्यूब से होने वाली कमाई का क्या करते हैं गडकरी? पा चुके हैं गोल्डन बटन

India Economic Conclave 2024: नितिन गडकरी के मुताबिक, वह यू-ट्यूब की कमाई को देश के सार्वजनिक कल्याण कार्यों के लिए दान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, मैं डिश भी बनाता हूं.. अभी मुझे YouTube ने गोल्डन बटन दिया है और अपनी यूट्यूब की कमाई का सारा पैसा दान कर देता हूं।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

IEC 2024: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक दिलचस्प बयान दिया। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी यू-ट्यूब चैनल से होने वाली कमाई का वे किस प्रकार उपयोग करते हैं। गडकरी के मुताबिक, वह यू-ट्यूब की कमाई को देश के सार्वजनिक कल्याण कार्यों के लिए दान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, मैं डिश भी बनाता हूं.. अभी मुझे YouTube ने गोल्डन बटन दिया है और अपनी यूट्यूब की कमाई का सारा पैसा दान कर देता हूं।

सोशल वर्क का टर्नओवर ढ़ाई हजार करोड़- नितिन गडकरी

जब उनसे पूछा गया कि आपको खाने का भी शौक है और खाना बनाने का भी। आपके वीडियो बहुत वायरल होते हैं आप रेसिपीज बताते हैं। तो उन्होंने कहा कि हां मुझे यूट्यूब से गोल्डन बटन भी मिला है। और वह नागपुर में 95 फीसदी सोशल वर्क करते हैं। उनके सोशल वर्क का टर्नओवर 2.50 हजार करोड़ है। 15 हजार लोगों को जॉब दिया। वह एग्रीकल्चर के लिए, ट्राइबल के लिए काम करते हैं, महिलाओं को ट्रेनिंग देते हैं और कई तरह के स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाते रहते हैं।

End Of Feed