Share Market: सेंसेक्स 1436 अंक ऊपर हुआ बंद, 5 कारण जिनकी वजह से आज बाजार में तेजी
Share Market market Rally Factors: रतीय शेयर बाजार में आज भारी उछाल देखा गया। ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में वृद्धि ने बाजार को मजबूती दी। जानें प्रमुख कारण।
शेयर बाजार
Share Market market Rally Factors: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एशियाई बाजारों में गिरावट के विपरीत मजबूती दिखाई और प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE Sensex 1,500 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं Nifty50 450 अंक से अधिक बढ़कर 24,200 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। इसके साथ ही BSE पर सभी लिस्टेंड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹5.58 लाख करोड़ बढ़कर ₹450.01 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
आखिर में सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ। लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई, 1496 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वालों में बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस रहे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक-एक फीसदी की बढ़त हुई। सभी सेक्टोर हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो सूचकांक 3.5 फीसदी तथा आईटी सेंसेक्स 2 फीसदी ऊपर रहा।
आज के बाजार उछाल के प्रमुख कारण
1. दिसंबर में मजबूत ऑटो बिक्री
ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखा गया, जो दिसंबर के महीने में आमतौर पर कम मांग के बावजूद हुआ। Eicher Motors ने 7% का उछाल दर्ज किया, क्योंकि कंपनी ने Royal Enfield की बिक्री में 25% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। दिसंबर में कंपनी ने 79,466 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल यही संख्या 63,887 थी। वहीं, Maruti Suzuki ने भी 30% की बढ़ोतरी के साथ 1,78,248 यूनिट्स की बिक्री की और 4.5% का उछाल देखा। Mahindra & Mahindra (M&M) और Ashok Leyland के शेयरों में भी 4% से अधिक की वृद्धि हुई।
2. आईटी सेक्टर में उछाल
IT सेक्टर, जो वित्तीय सेक्टर के बाद दूसरा सबसे बड़ा है, में 2% से अधिक की वृद्धि देखने को मिली। CLSA और Citi ने इस सेक्टर के लिए दिसंबर तिमाही और 2025 में आगे राजस्व वृद्धि की संभावना जताई है। प्रमुख आईटी कंपनियों जैसे Infosys, TCS, HCL Tech, और Tech Mahindra ने Sensex में कुल मिलाकर 300 अंक से ज्यादा का योगदान दिया।
3. भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद
Bernstein ने 2025 के लिए अपनी रणनीति में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने बॉटम आउट (निचले स्तर पर पहुंच) कर लिया है और अगले 1-2 तिमाही में इसमें सुधार की संभावना है। उन्होंने कहा, "नीति निर्णयों के अस्पष्टता के खत्म होने और आधार पुनः सेट होने के साथ, विकास में तेजी आ सकती है।" इसने भारतीय शेयर बाजार को एक सकारात्मक दृष्टिकोण दिया।
4. बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर में रिकवरी
बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर में भी जबरदस्त रिकवरी देखी गई, जिसमें Bajaj Finserv और Bajaj Finance ने लगभग 6% और 8% की वृद्धि दर्ज की। अन्य प्राइवेट बैंक जैसे HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, और IndusInd Bank ने भी बाजार को मजबूती प्रदान की।
5. एक्सपायरी डे पर खरीदी
पिछले दो हफ्तों से Nifty50 23,900 और 23,500 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा था। आज एक्सपायरी डे के दौरान इस सीमा के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट देखा गया, जिससे बाजार में और तेजी आई।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Panipuri Vendor Gets GST Notice: पानीपुरी वाले की गजब कमाई, GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस; 'जॉब छोड़ने का समय आ गया!'
Gold-Silver Price Today 4 January 2025: आज क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
BHEL Share Price Target 2025: एक्सपर्ट ने खोला राज, जानें क्या होगा अगला बड़ा मूव!
Dollar vs Rupee: गिरता ही जा रहा है रुपया, पहुंचा रिकॉर्ड सबसे निचले स्तर पर, जानिए 1 डॉलर कितने रुपये के बराबर
Budget 2025 : बजट को देखते हुए निकुंज डालमिया की क्या है राय, जानें अहम बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited