Share Market: सेंसेक्स 1436 अंक ऊपर हुआ बंद, 5 कारण जिनकी वजह से आज बाजार में तेजी

Share Market market Rally Factors: रतीय शेयर बाजार में आज भारी उछाल देखा गया। ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में वृद्धि ने बाजार को मजबूती दी। जानें प्रमुख कारण।

शेयर बाजार

Share Market market Rally Factors: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एशियाई बाजारों में गिरावट के विपरीत मजबूती दिखाई और प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। BSE Sensex 1,500 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं Nifty50 450 अंक से अधिक बढ़कर 24,200 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। इसके साथ ही BSE पर सभी लिस्टेंड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹5.58 लाख करोड़ बढ़कर ₹450.01 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

आखिर में सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ। लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई, 1496 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वालों में बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस रहे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक-एक फीसदी की बढ़त हुई। सभी सेक्टोर हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो सूचकांक 3.5 फीसदी तथा आईटी सेंसेक्स 2 फीसदी ऊपर रहा।

End Of Feed