क्या हुआ जब ऑटो का ड्राइवर निकला बड़ी कंपनी का ऑफिसर, ऐसे चला पता
Viral Post On Social Media: मनस्वी सक्सेना ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने एक ऊबर ऑटो बुक किया था। जिसे फिनटेक कंपनी Juspay के चीफ ग्रोथ ऑफिसर ड्राइव कर रहे थे।
ऑटो ड्राइवर की कहानी
Viral Post On Social Media: सिलकॉन वैली बेंगलुरू से हर एक दिन कोई ना कोई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्स यूजर्स (पूर्व में ट्विटर) मनस्वी सक्सेना (Manasvi Saxena) ने एक ‘ऑटो ड्राइवर’ की कहानी शेयर की जो एक कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर थे।
कंपनी का बड़ा अधिकारी चला रहा था ऑटो
मनस्वी सक्सेना ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने एक ऊबर ऑटो बुक किया था। जिसे फिनटेक कंपनी Juspay के चीफ ग्रोथ ऑफिसर ड्राइव कर रहे थे। मनस्वी लिखते हैं, “मेरे आज रात के ऊबर ऑटो ड्राइवर Juspay के चीफ ग्रोथ ऑफिसर थे। जोकि Namma Yatri के लिए यूजर्स रिसर्च कर रहे थे।” बता दें, मनस्वी सक्सेना मोबाइल पेमेंट एप MoMoney के को-फाउंडर हैं।
क्या सवाल पूछे?
मनस्वी कहते हैं, “कोई एक विशेष तरह के प्रश्न नहीं थे। लेकिन वो एक फ्लो में थे। यह एक यूजर्स इंटरव्यू जैसा बिलकुल नहीं था। बल्कि ये सामान्य बातचीत थी। उन्हे जब बातों से महसूस हुआ कि जिस तरह वह यह फ्लो में जवाब दे रहे वह किसी ऑटो ड्राइवर से उम्मीद नहीं की जा सकती थी।” बता दें, इस पोस्ट को 71,000 से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं, 1000 से ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं। मनस्वी के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी आए हैं।
कैसे चला पता?
कैसे पता चला कि वो Juspay में काम करते हैं के सवाल के जवाब में सक्सेना कहते हैं, “पूरी राइड के दौरान उन्होंने अपने विषय में कुछ नहीं बताया था। अंत में जब मैंने उन्हें बताया कि हमारे को-फाउंडर Juspay में काम कर चुके हैं तो उन्होंने अपना परचिय दिया।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
हो रहा है नए तरह का स्कैम, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, Zerodha CEO नितिन कामथ ने दी चेतावनी
Zomato shares: जोमैटो के शेयरों को मिला 400 रुपये का टारगेट, पैसा लगाने से पहले जान लें वजह
Gold-Silver Price Today 16 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Hindenburg Research: क्यों अचानक बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च, नाथन एंडरसन के फैसले के पीछे की कहानी; अडानी पर रिपोर्ट पेश कर आई थी चर्चा में
Is Today Bank Holiday: क्या आज गुरूवार 16 जनवरी 2025 को बैंक खुलें हैं या बंद, दूर कर लें कन्फ्यूजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited