SCSS और म्यूचुअल फंड में से रिटायरमेंट के लिए क्या है बेहतर, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए

निवेशकों को इन दोनों ऑप्शनों के बीच तुलना करनी चाहिए। खास कर उन लोगों को जो रिटायरमेंट के बाद के लिए फंड बना रहे हैं।

केवल रिटर्न के आधार पर म्यूचुअल फंड न चुनें

मुख्य बातें
5 सालों में एससीएसएस का रिटर्न 7-8 फीसदी रहा
कई रिटायरमेंट स्कीमों ने इससे ज्यादा रिटर्न दिया
एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड ने दिया भारी रिटर्न

SCSS vs Mutual Fund : वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme) या एससीएसएस (SCSS) कई चीजों की वजह से निवेशकों के बीच पसंद किया जाने वाला ऑप्शन है। इनमें गारंटीड इनकम, टैक्स डिडक्शन बेनेफिट और 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर शामिल हैं। हालांकि अगर पिछले पांच वर्षों में सालाना रिटर्न पर नजर डालें तो एससीएसएस (SCSS) को कई रिटायरमेंट फंड्स ने पीछे छोड़ दिया है और इससे ज्यादा फायदा कराया है। इसलिए निवेशकों को इन दोनों ऑप्शनों के बीच तुलना करनी चाहिए। खास कर उन लोगों को जो रिटायरमेंट के बाद के लिए फंड बना रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ये है सबसे बड़ा फर्क

एससीएसएस की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। बीते 5 सालों में देखें तो इसका रिटर्न 7-8 प्रतिशत के बीच रहा है। वहीं कई रिटायरमेंट फंड ने इससे कहीं अधिक रिटर्न दिया है। कई ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को बीते 5 सालों में 12 से करीब 22 फीसदी तक फायदा कराया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed