यूलिप और म्यूचुअल फंड में आपके लिए क्या है बेहतर, चेक करें दोनों के बेनेफिट और अंतर

What Is Better Between ULIP & Mutual Fund: यूलिप ऐसी बीमा पॉलिसियां हैं जो बाजार से जुड़े ऑप्शनों में किए गए निवेश के आधार पर रिटर्न के साथ-साथ बीमा कवरेज भी देता है। यूलिप और म्यूचुअल फंड के बीच असल फर्क बीमा है।

यूलिप और म्यूचुअल फंड में क्या बेहतर है

मुख्य बातें
  • यूलिप में मिलता है बीमा का फायदा
  • अच्छा रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हो सकता है
  • यूलिप में मिलता है टैक्स बेनेफिट

What Is Better Between ULIP & Mutual Fund: एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो निवेशकों को जोखिम कम करते हुए अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद करता है। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई बनाने के लिए जानकार म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और यूलिप (ULIP) या यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान को शामिल करने की सलाह देते हैं। ये दोनों ही हाई रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, इसलिए लोग दोनों विकल्पों को पसंद करते हैं। मगर आपके लिए इनमें से कौन सा ऑप्शन बेहतर हो सकता है, इसकी डिटेल हम आपको आगे देंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या हैं म्यूचुअल फंड और यूलिप

संबंधित खबरें
End Of Feed