Digi Yatra: अब हवाई सफर होगा और भी हाइटेक, बोर्डिंग पास नहीं, आपके चेहरे से होगा...

हवाई यात्रियों का सफर अब और भी हाइटेक होने वाला है, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म Digi Yatra को लॉन्च किया। जिसके जरिए यात्रियों का अब एयरपोर्ट पर चेहरा से चेक-इन होगा।

Digi Yatra: अब हवाई सफर होगा और भी हाइटेक, बोर्डिंग पास नहीं, आपके चेहरे से होगा...

मुख्य बातें
  • Digi Yatra एप से अब चेहरे से होगा चेक-इन
  • एयरपोर्ट पर सभी चेक पॉइंट्स पर डिजिटल एंट्री मिलेगी
  • दूसरे फेज की शुरुआत मार्च 2023 में होगी

नई दिल्ली। हवाई यात्रियों का सफर अब और भी हाइटेक और डिजिटल होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से Digi Yatra ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। पहले चरण में इसकी शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से होगी। दूसरे चरण की शुरुआत मार्च, 2023 में विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे से होगी और फिर तीसरे चरण में इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य चेक-इन से लेकर बोर्डिंग तक की प्रक्रिया को आसान, तेज, सुरक्षित और डॉक्यूमेंट फ्री बनाना है।

क्या है Digi Yatra एप?

Digi Yatra एप एक मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म है। इस एप के जरिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर सभी चेक पॉइंट्स पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के जरिये डिजिटल एंट्री मिलेगी। यह एप प्राइवेसी, डाटा प्रोटेक्शन के मामले में काफी सेफ है। डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है। इसका 26% हिस्सा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के पास है और 74% हिस्से में बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद हवाई एयरपोर्ट्स के प्राइवेट ऑपरेटर शामिल हैं।

End Of Feed