क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें डेट और टाइमिंग, 5 सालों से लगातार हो रहा दिवाली पर फायदा

What is Diwali Muhurat Trading 2023: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान पिछले 5 वर्षों में सेंसेक्स तेजी देखी जा चुकी है। सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीते साल यानी साल 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स सिर्फ एक घंटे में ही 524 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ था।

मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को शाम 6 बजे से 7:15 बजे तक चलेगी।

What is Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली के महत्व fको देखते हुए इस दिन कुछ देर के लिए ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) की जाती है। जो शाम को एक घंटे के लिए होती है। जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इसकी टाइमिंग पहले ही बता दी जाती है। इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। यह 12 नवंबर की शाम को होगी। इस दौरान एनएसई और बीएसई दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) के लिए एक घंटा खुला रहेगा।

किस समय होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

एनएसई के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर को शाम 6 बजे से 7:15 बजे तक चलेगी। इसमें 6 से 6:15 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी। इसके बाद 6.15 से 7.15 बजे तक आम लोग ट्रेडिंग कर पाएंगे। वहीं ब्लॉक डील विंडो 5.45 बजे ही खुल जाएगी। अगर किसी को ट्रेड में मोडिफिकेशन करना है तो यह 7.25 बजे होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 बजे तक होगा। कॉल ऑक्शन इललिक्विड सेशन शाम 6:20 बजे से शाम 7:05 बजे के बीच होगा।
End Of Feed