क्या है न्यूट्रल अल्कोहल, जिसे GST के दायरे से किया गया है बाहर
What is Extra Neutral Alcohol: अल्कोहलिक शराब के एक प्रमुख रॉ मटेरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को GST से छूट देने का फैसला लिया गया है। हालांकि इसके इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर 18 फीसदी की GST लगाया जाएगा। राज्यों को इस पर टैक्स लगाने का अधिकार दिया गया है।

शीरा पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है।
What is Extra Neutral Alcohol: GST काउंसिल की 52वीं बैठक में ह्यूमन कंजम्पशन के लिए अल्कोहलिक शराब के एक प्रमुख रॉ मटेरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को GST से छूट देने का फैसला लिया है। हालांकि इसके इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर 18 फीसदी की GST लगाया जाएगा। राज्यों को इस पर टैक्स लगाने का अधिकार दिया गया है। वहीं, शीरा पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। मीडया रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखने के फैसले के बावजूद शराब की कीमतों में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
क्या है एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल
एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) अल्कोहल का सबसे शुद्ध रूप है, जिसमें कोई स्वाद या गंध नहीं होती है। इसे कई तरह के कच्चे माल जैसे गन्ने के गुड़ या मक्का, राई, गेहूं, जौ और चावल जैसे अनाज से बनाया जा सकता है। अल्कोहल के अलावा ईएनए ब्यूटी और पर्सनल प्रोडक्ट जैसे इत्र, टॉयलेटरीज, हेयर स्प्रे आदि के निर्माण में एक आवश्यक घटक के रूप में भी कार्य करता है। एक अच्छे विलायक के रूप में इसके गुणों को देखते हुए, ईएनए का औद्योगिक उपयोग भी होता है। प्रिटिंग इंडस्ट्रीज में इसे पेंट और स्याही, साथ ही एंटीसेप्टिक्स, ड्रग्स, सिरप, औषधीय स्प्रे जैसे फार्मास्युटिकल उत्पादों में यूज किया जाता है।
राज्यों को मिला ये अधिकार
सीतारमण ने कहा, हालांकि कानून के अनुसार जीएसटी काउंसिल को ईएनए पर टैक्स लगाने का अधिकार था, जैसा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले द्वारा स्थापित किया गया था। परिषद ने आज ईएनए (ह्यूमन कंजम्पशन) पर टैक्स लगाने का अधिकार राज्यों को सौंप दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि राज्यों को औद्योगिक उपयोग के लिए ईएनए पर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ कंपनियों की वैल्यू में इजाफा, TCS बनी सबसे बड़ी गेनर

Akshaya Tritiya: मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट, सोने-चांदी के FREE सिक्के, जानें इस अक्षय तृतीया पर तनिष्क, मालाबार और रिलायंस ज्वैल्स क्या-क्या दे रहे ऑफर

Gold Prediction: Gold खरीदने में न करें जल्दी ! अभी करें इंतजार, एक्सपर्ट्स का अनुमान, '2025 में औंधे मुंह गिरेंगे दाम'

India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?

IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited