FSI charges: क्या होता है FSI चार्ज, जिसकी वजह से घर खरीदना होगा ज्यादा महंगा, 18 फीसदी GST पर CREDAI का मत
Impact of GST Hike on FSI charges: रियल एस्टेट उद्योग का मानना है कि सरकार का यह कदम सस्ती आवास परियोजनाओं को महंगा कर देगा, जिससे मध्यमवर्गीय खरीदारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
घरों को खरीदने का खर्च।
Impact of GST Hike on FSI charges: रियल एस्टेट कंपनियों के टॉप संगठन क्रेडाई (कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने सरकार से अपील की है कि वह FSI चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी लागू करने का निर्णय पुनर्विचार करें। संगठन का कहना है कि इससे घरों की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं, जिससे घर खरीदारों की मांग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए घर खरीदना और भी महंगा हो जाएगा।
What is FSI charges and GST Affect: एफएसआई और जीएसटी का प्रभाव
एफएसआई (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) किसी भूखंड पर अधिकतम निर्माण क्षेत्र और भूखंड क्षेत्र के अनुपात को दर्शाता है। यदि किसी डेवलपर को स्वीकृत एफएसआई सीमा से अधिक निर्माण करना हो, तो उसे स्थानीय नगर निगम या विकास प्राधिकरण को चार्ज के रूप में एफएसआई चार्ज का भुगतान करना होता है। क्रेडाई का कहना है कि एफएसआई चार्ज पर 18% जीएसटी लगाने से निर्माण की लागत में वृद्धि होगी, जिससे सस्ती आवासीय परियोजनाओं की लागत भी बढ़ जाएगी।
मध्यमवर्गीय घर खरीदारों पर असर
क्रेडाई का यह भी कहना है कि अगर सरकार इस नियम को पुरानी तारीख से लागू करती है, तो डेवलपर्स पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा और कई परियोजनाओं को बीच में ही रुकना पड़ सकता है। इससे घर खरीदारों, जिन्होंने पहले ही निवेश किया है, को नुकसान हो सकता है और उनके द्वारा की गई बचत पर भी असर पड़ेगा।
क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि एफएसआई चार्ज किसी भी निर्माण परियोजना की लागत का अहम हिस्सा होता है, और इस पर 18 फीसदी जीएसटी लागू करना मकानों की आपूर्ति और मांग दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
निर्माण की बढ़ी हुई लागत
संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि पहले ही कच्चे माल की महंगाई के कारण निर्माण की लागत बढ़ रही है। अगर एफएसआई चार्ज पर जीएसटी लागू किया जाता है, तो सस्ते मकानों की परियोजनाओं की लागत और बढ़ जाएगी, जो पहले से ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मुश्किल हो रही है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 तो निफ्टी 50 अंक उछला
IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़
Ultratech Cement Q3 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में लाभ घटा, आय बढ़ी; पूरी रिपोर्ट
Ola Uber Fare: ओला-उबर पर लगेगी लगाम, मनमाने किराये पर सरकार ने खींचे कान
Gold-Silver Price Today 23 January 2025: लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited