क्या है फ्यूचर एंड ऑप्शन, जहां मिनटों में होता तगड़ा फायदा या नुकसान, जानें क्या है रिस्क

What is Future & Option Trading: शेयर बाजार में एफएंडओ डेरिवेटिव्स की तरह हैं। डेरिवेटिव शब्द डिराइव से निकला है। इसका अर्थ है किसी से कुछ निकलना। शेयर बाजार में डेरिवेटिव शेयरों से निकलते हैं। अब एक उदाहरण से समझिए कि शेयर बाजार के संदर्भ में डेरिवेटिव का प्रेक्टिकल अर्थ क्या है।

फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?

मुख्य बातें
  • फ्यूचर एंड ऑप्शन में होता है जोखिम
  • मगर फायदे की उम्मीद भी रहती है तगड़ी
  • बहुत से ट्रेडर्स का ध्यान है इस तरफ

What is Future & Option Trading: लोग अकसर पैसा कमाने के लिए किसी न किसी शॉर्ट-कट की तलाश करते हैं। जब कोरोना आया तो एक भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार काफी ऊपर चढ़ा। तब लोगों के लिए शेयर बाजार पैसा बनाने के लिए एक शॉर्ट-कट के तौर पर सामने आया। मगर जब शेयर बाजार स्थिर हुआ तो लोगों ने नॉर्मल स्टॉक ट्रेडिंग के बजाय फ्यूचर एंड ऑप्शन (Future & Option) या एफएंडओ ट्रेडिंग का रुख किया।

इस समय नए-नए निवेशक एफएंडओ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। पर एफएंडओ में नॉर्मल ट्रेडिंग के मुकाबले काफी ज्यादा जोखिम है। हालांकि यहां मिनटों में कमाई भी होती है। क्या है एफएंडओ और इससे जुड़े जोखिम, आगे जानिए।

डेरिवेटिव्स को समझना जरूरी

शेयर बाजार में एफएंडओ डेरिवेटिव्स की तरह हैं। डेरिवेटिव शब्द डिराइव से निकला है। इसका अर्थ है किसी से कुछ निकलना। शेयर बाजार में डेरिवेटिव शेयरों से निकलते हैं। अब एक उदाहरण से समझिए कि शेयर बाजार के संदर्भ में डेरिवेटिव का प्रेक्टिकल अर्थ क्या है।

End Of Feed