Zomato share: जोमैटो शेयर पर मंडराया खतरा! लेकिन 275 रुपये तक की रिकवरी की उम्मीद!

Zomato share price: Jefferies ने Zomato का टारगेट प्राइस घटाया था। जिसके बाद इसके शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह अपने हाई लेवल से करीब 20 फीसदी तक नीचे गिर चुका है। ऐसे में क्या निवेशकों रिटर्न की उम्मीद अब छोड़ देनी चाहिए? चलिए इसके बारे में विस्तार समझते हैं।

Zomato share price target

Zomato share price target: जोमैटो, 2024 के टॉप परफॉर्मिंग शेयरों में से एक, फिलहाल बियर ग्रिप में फंसा हुआ है। शुक्रवार को NSE पर Zomato का शेयर 242.95 रुपये पर बंद हुआ, जो 5 दिसंबर 2024 को छूए 304.70 रुपये के हाई से 20% नीचे है। Zomato में भारी बिकवाली इस सप्ताह के दौरान देखी गई, जिसमें शेयर ने अपनी वैल्यू का 18% खो दिया।

किस वजह से जोमैटो शेयर में गिरावट

इसके पीछे की वजह Jefferies द्वारा Zomato का टारगेट प्राइस घटाना है। Jefferies ने बताया कि त्वरित वाणिज्य (Quick Commerce) में बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता का विषय है। Zomato का मूल्यांकन महंगा नहीं है, लेकिन त्वरित वाणिज्य सेगमेंट में मौजूदा खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीति निवेशकों को चिंतित कर रही है।

टेक्निकल एनालिसिस

ET NOW के पैनलिस्ट और मार्केट विशेषज्ञ राजेश ने कहा कि Zomato के शेयर ने इस सप्ताह 50EMA का सपोर्ट तोड़ दिया है, जिससे कमजोरी का संकेत मिल रहा है। महत्वपूर्ण स्तर: 200DMA, जो 235-236 रुपये पर है। अक्टूबर 2024 में Zomato के शेयर इसी स्तर से उछले थे।

End Of Feed