क्या है G20, भारत के लिए क्यों खास है इसकी मेजबानी? जानें हर डिटेल

अगले साल यानी 2023 में भारत में जी20 (G20) समिट का आयोजन होगा इसके लिए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए G20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया।

क्या है G20, भारत के लिए क्यों खास है इसकी मेजबानी? जानें हर डिटेल

मुख्य बातें
  • आजादी के बाद पहली बार भारत संभालेगा G20 की अध्यक्षता
  • दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है G20
  • विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करते हैं G20 देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि G-20 का ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है, ये एक संदेश है, ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल रहा है। इस लोगो और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है।

संबंधित खबरें

क्या कहा PM मोदी ने?

G20 के लोगो, थीम और वेबसाइट के लॉन्च के दौरान सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा, यह भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने बताया कि G20 ऐसे देशों का समूह है जो विश्व की 85% GDP, 75% व्यापार और दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है और भारत अब इस G20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है।

संबंधित खबरें

भारत एक ओर विकसित देशों से घनिष्ठ रिश्ते रखता है और दूसरी ओर विकासशील देशों के दृष्टिकोण को भी अच्छी तरह से समझता है, उसकी अभिव्यक्ति करता है। हमारा प्रयास रहेगा कि विश्व में कोई भी First World या Third World न हो, बल्कि केवल One World हो, पीएम ने कहा

संबंधित खबरें
End Of Feed