What Is GMP: क्या होता है IPO का GMP, शेयर मार्केट में देता है प्रॉफिट का इशारा

What Is GMP In IPO: अगर किसी कंपनी के शेयरों के लिए आईपीओ में प्राइस 100 रु है। जबकि शेयर का जीएमपी 30 रु है तो उम्मीद रहेगी लिस्टिंग पर ये शेयर फाइनल प्राइस से 30 रु प्रति शेयर (30 फीसदी रिटर्न) का प्रॉफिट देगा। जितना अधिक जीएमपी उतने अधिक प्रॉफिट की उम्मीद।

आईपीओ में जीएमपी क्या है?

मुख्य बातें
  • IPO के लिए GMP अहम
  • निवेशकों की GMP पर रहती है नजर
  • जितना अधिक GMP उतने ज्यादा प्रॉफिट की उम्मीद

What Is GMP In IPO: जब कोई कंपनी शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग से पहले IPO लाती है, तो निवेशकों की नजर उसके शेयर के ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) पर होती है। जितना अधिक जीएमपी होता है, उतना अधिक निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग पर प्रॉफिट की उम्मीद रहती है और उतना ही ज्यादा उस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की निवेशकों के बीच हौड़ रहती है। निवेशकों के लिए किसी आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कंपनी के फंडामेंटल के साथ-साथ जीएमपी भी बहुत अधिक अहम है। मगर जीएमपी होता क्या है, हम आपको आगे इसकी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

क्या होता है GMP

ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल और इनफॉर्मल मार्केट है जहां किसी आईपीओ से पहले उस कंपनी के शेयरों में ट्रेड किया जाता है। इसे अनलिस्टेड मार्केट भी कहा जाता है। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले इसी मार्केट में आईपीओ लाने वाली कंपनी के शेयरों में लेन-देन होती है।

End Of Feed