HDFC Share: HDFC बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, क्या अब भागेगा शेयर, जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

HDFC Bank Share Price: HDFC Bank के शेयर में पिछले एक हफ्ते में 1.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में शेयरों ने 3.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले छह महीनों में HDFC Bank के शेयरों में लगभग 9.27 फीसदी की बढ़त देखने मिली है।

HDFC Bank Q1 Results

HDFC Bank पर टारगेट प्राइस।

HDFC Bank Q1FY25: कंपनियां बारी-बारी से वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। इस क्रम में देश की सबसे बड़ी प्राइस सेक्टर की HDFC Bank ने शनिवार को अपने तिमाही परिणामों की घोषणा कर दी हैं। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही मे एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूर्ववर्ती मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपये से यह कम है। बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था।

NPA रेशियो भी बढ़कर 1.33 प्रतिशत हुआ

इसकी प्रावधान राशि घटाकर 2,602 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो एक वर्ष पूर्व 2,860 करोड़ रुपये थी। मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।

HDFC Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने HDFC Bank पर 2000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी थी। यह एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए 1600 रुपये के करीब शुक्रवार के शुरुआती स्तर से करीब 23.9 प्रतिशत की बढ़त है। इसके अलावा दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी 19 जुलाई की रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक को 1950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited