क्या होती है हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ, जिसे रघुराम राजन ने बताया जोखिम भरा

What is Hindu Rate of Growth: रघुराम राजन ने जिस हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ की बात कही है, वह आजादी के बाद का वह दौर है, जब भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट बेहद कम हुआ करती थी। और वह 5 फीसदी ग्रोथ रेट के आंकड़े को छू नहीं पाती थी।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इकोनॉमी को लेकर चेताया

What is Hindu Rate of Growth: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय इकोनॉमी पर चेतावनी भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत एक बार फिर से 'हिन्दू रेट ऑफ ग्रोथ' के करीब पहुंच रहा है। राजन के अनुसार जिस तरह निजी क्षेत्र ने निवेश में कमी कर रखी है, आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है और ग्लोबल लेवल पर ग्रोथ सुस्त हो रही है, उसे देखते हुए भारत कम ग्रोथ वाली 'हिन्द रेट ऑफ ग्रोथ' के बेहद करीब पहुंच गया है। अब सवाल उठता है कि हिन्दू रेट ऑफ ग्रोथ क्या है और वह क्यों चिंता का विषय है..

क्या होती है हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ

असल में राजन ने जिस हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ की बात कही है, वह आजादी के बाद का वह दौर है, जब भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट बेहद कम हुआ करती थी। और वह 5 फीसदी ग्रोथ रेट के आंकड़े को छू नहीं पाती थी। इस दौर में निवेश का दारोमदार सरकार पर होता था। यह वह दौर था, जब लाइसेंस राज था। निजी क्षेत्र का निवेश बहुत कम था। भारत में ऊंची ब्याज दरें हुआ करती थी। और महंगाई भी ऊंची रहती थी।

End Of Feed