होम लोन बैलेंस ट्रांसफर क्या है? जानिए इसके फायदे और सही समय

Home Loan Balance Transfer: ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने होम लोन को और अधिक महंगा बना दिया है,जिससे लोन लेने वालों ने अपने लोन के बोझ को कम करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए होम लोन बैलेंस ट्रांसफर आपके कर्ज बर्डेन को कम कम करने मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं यह है क्या और इसका कैसे लाभ ले सकते हैं।

कब करना चाहिए होम लोन बैलेंस ट्रांसफर? (तस्वीर-Canva)

Home Loan Balance Transfer: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 अगस्त को अपनी लेटेस्ट मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा। मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच RBI द्वारा रेपो दर में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद से ब्याज दरों में वृद्धि का रुझान रहा है। होम लोन की ब्याज दरें 9 प्रतिशत के आसपास मंडरा रही हैं, जिसके चलते लोन लेने वालों की EMI में भारी वृद्धि हुई।
हालांकि RBI ने करीब एक साल से रेपो रेट को बनाए रखा है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि दरों में कमी आने से पहले यह अंतिम विराम हो सकता है। हाल ही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने होम लोन को और अधिक महंगा बना दिया है, जिससे लोन लेने वालों ने अपने कर्ज के बोझ को कम करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। एक रणनीति जो इसे हासिल करने में मदद कर सकती है वह है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर। आइए जानें कि यह क्या है, आपको इसे कब चुनना चाहिए और यह कैसे तय करना चाहिए कि यह आपके लिए सही विकल्प है या नहीं।

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर क्या है?

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर एक लोन-मैनेजमेंट रणनीति है, जिसमें पूरी बकाया मूल राशि किसी दूसरे बैंक या नए ऋणदाता को कम ब्याज दर पर ट्रांसफर कर दी जाती है। इससे मासिक EMI और कुल ब्याज को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे लोन लेने वालों को बहुत जरूरी वित्तीय राहत मिल सकती है।
End Of Feed