IPO: क्या होता है IPO, कैसे और कौन कर सकता है निवेश, जानिए पूरी प्रोसेस

What Is IPO: हर कोई हर आईपीओ में निवेश कर सकता है। एक आईपीओ में अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों के लिए कुछ शेयर रिजर्व होते हैं। जैसे कि रिटेल निवेशक, एंकर निवेशक, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक, और बैंक या म्यूचुअल फंड जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं।

What Is IPO

क्या होता है आईपीओ

मुख्य बातें
  • आईपीओ होता है पब्लिक इश्यू
  • आम निवेश कर सकते हैं अप्लाई
  • आईपीओ लाने के लिए SEBI की मंजूरी जरूरी

What Is IPO: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले नए-नए आईपीओ (IPO) की तलाश में रहते हैं। आईपीओ से शॉर्ट टर्म में कमाई की उम्मीद रहती है। इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं। आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देता है। यह प्रोसेस स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देती है। क्या होती है आईपीओ की प्रोसेस, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

2025 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, डबल डिजिट में कई सेक्टरों की ग्रोथ रेट : G20 शेरपा अमिताभ कांत

क्या है आईपीओ की प्रोसेस

  • कोई कंपनी ये तय करती है वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी
  • वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है
  • सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियाँ आईपीओ लाती हैं। आईपीओ के दो हिस्से होते हैं
  • पहले हिस्से में इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एंकर निवेशकों यानी बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है
  • फिर पब्लिक के आईपीओ खुलता है, जिसमें रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते हैं
  • सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है

आईपीओ शेयर कौन खरीद सकता है

हर कोई हर आईपीओ में निवेश कर सकता है। एक आईपीओ में अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों के लिए कुछ शेयर रिजर्व होते हैं। जैसे कि रिटेल निवेशक, एंकर निवेशक, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक, और बैंक या म्यूचुअल फंड जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं।

आईपीओ क्या है और इसके लाभ?

आईपीओ लिस्टिंग से पहले किसी कंपनी का पब्लिक इश्यू होता है। इसका फायदा यह है कि अकसर कंपनियों के आईपीओ में शेयरों का जो रेट तय होता है उनकी लिस्टिंग इससे अधिक पर होती है। मगर कुछ आईपीओ नुकसान भी कराते हैं, जो आईपीओ प्राइस से कम पर लिस्ट होती है।

IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?

आप अपने डीमैट खाते के जरिए ही आईपीओ में आवेदन करके शेयर खरीद सकते हैं, जबकि इसी डीमैट खाते से ये शेयर बिक जाएंगे।

कैसे करें आईपीओ को एनालाइज

आईपीओ को एनालाइज करने में कंपनी की वित्तीय स्थिति, मार्केट स्टेटस और कंपनी की मुकाबला करने की स्थिति पर ध्यान दें। उस पर कितना कर्ज है, आईपीओ के जरिेए जुटाए पैसे का क्या करेगी और इनकम में कितनी ग्रोथ हो रही है, ये सब चेक करें।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited