ITC का क्या है 20000 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान, जानें चेयरमैन ने क्या कही बात

ITC Investment: ITC का मध्यम अवधि में लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का टारगेट बनाया है। लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों के दौर के बाद होटल व्यवसाय भी संरचनात्मक रूप से मजबूत होकर उभरा है और वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व और कर-पूर्व आय (एबिटा) 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी।

ITC Share Price

आईटीसी।

ITC Investment: आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका समूह मध्यम अवधि में संरचनात्मक प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने और भविष्य के लिए एक उद्यम बनाने पर 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। पुरी ने कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, "भारत में हमारा अटूट विश्वास है और यह मध्यम अवधि में कंपनी के लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश परिव्यय में परिलक्षित होता है।"

क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सभी कारोबारों में निवेश

उन्होंने कहा कि प्रतिकूल हालात के बावजूद आईटीसी ने संरचनात्मक प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ाने और भविष्य का उद्यम बनाने के लिए अपने सभी कारोबारों में निवेश किया है। पुरी ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का प्रदर्शन 'उत्कृष्ट' रहा है, जिसने न केवल वैश्विक प्रतिष्ठा हासिल की है बल्कि इसके भविष्य की संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है।

पिछले चार वर्षों में आईटीसी का रेवेन्यू

पिछले चार वर्षों में आईटीसी का कुल रेवेन्यू 10.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ लगभग 79,000 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का गैर-सिगरेट कारोबार राजस्व 11.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा और अब यह शुद्ध राजस्व का लगभग 65 प्रतिशत है। महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित रहे होटल और सिगरेट कारोबारों में भी पुनरुद्धार हुआ है।

पिछले दो वर्षों में सिगरेट कारोबार का रेवेन्यू

आईटीसी चेयरमैन ने कहा, "पिछले दो वर्षों में सिगरेट कारोबार का रेवेन्यू और परिणाम में लगभग 13.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है और मात्रा महामारी-पूर्व स्तर को पार कर गई है।" उन्होंने कहा कि लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों के दौर के बाद होटल व्यवसाय भी संरचनात्मक रूप से मजबूत होकर उभरा है और वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व और कर-पूर्व आय (एबिटा) 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी।

इसके अलावा, आईटीसी के विश्व स्तरीय ब्रांडों की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता ने उसे 100 से अधिक बाजारों में उत्पादों और सेवाओं को पहुंचाने में सक्षम बनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited