क्या है महादेव ऐप, जिसमें फंस गए रणबीर कपूर, ED ने भेज दिया समन
ED Summoned Ranbir Kapoor: ये पूरा मामला सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से महादेव ऐप के प्रमोटर विवादों में आए। ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप की जांच ईडी और कई राज्यों के पुलिस विभाग कर रहे हैं।
ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेजा
- रणबीर कपूर को ईडी का समन
- 6 अक्टूबर को ईडी ने बुलाया
- महादेव ऐप से जुड़ा है मामला
ED Summoned Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ऑनलाइन बेटिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। रणबीर को ईडी ने 6 अक्टूबर को बुलाया है। रणबीर कपूर ने एक सब्सिडियरी ऐप को प्रमोट किया, जिसे महादेव बुक (Mahadev App) ऐप के प्रमोटर्स ने भी प्रमोट किया। रणबीर ने इस ऐप के प्रमोशन के लिए कैश पैसे लिए।
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से महादेव ऐप के प्रमोटर विवादों में आए। ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप की जांच ईडी और कई राज्यों के पुलिस विभाग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में महादेव के नाम से जूस बेचा करता था, जिसके बाद सौरभ ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप महादेव तैयार की।
सट्टेबाजी के लिए है ऐप का इस्तेमाल
सौरभ और रवि ने एक गेमिंग ऐप के जरिये 10 से 15 लाख रुपये का सट्टा लगाया था। मगर वे पैसे हार गए, जिसके बाद दबाव बना तो दोनों दुबई भाग गए। वहां छोटा मोटा काम कर पैसे इकट्ठा किए और महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप लॉन्च कर दी जिसके जरिये ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है।
रडार पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी
सौरभ चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में अपनी शादी की एक पार्टी दी। इस रिसेप्शन में कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल हुए, जिन पर करोड़ों रु खर्च हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
पिछले साल दिसंबर में इस केस की जांच शुरू की गई और अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में ED ने PMLA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है। रणबीर के बाद और भी बॉलीवुड सितारों को इस तरह के नोटिस भेजे जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited