महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र क्या है, इसमें निवेश करना चाहिए? जानिए 7 महत्वपूर्ण बातें

Mahila Samman Savings Certificate : भारत सरकार ने 2023-24 के अपने हाल के बजट में एक नई छोटी-बचत स्कीम को पेश किया है जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) का नाम दिया गया है। जानिए 7 महत्वपूर्ण बातें।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र सेविंग के लिए बेहतरीन साधन

Mahila Samman Savings Certificate : महिला एम्पॉवरमेंट की दिशा में पॉजिटिव कदम उठाते हुए और महिलाओं द्वारा किए जाने वाले निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 2023-24 के अपने हाल के बजट में एक नई छोटी-बचत स्कीम को पेश किया है जिसे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) का नाम दिया गया है। यह वन-टाइम जमा योजना महिलाओं तथा बालिकाओं के गार्जियन के लिए है तथा इसमें पहले से तय 7.5% की ब्याज दर पर 2 लाख का अधिकतम निवेश किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
लेकिन, जब छोटी बचत स्कीमों पर ब्याज दर 8% को छू रही है, तो क्या एमएसएससी में निवेश करना अच्छा विकल्प होगा? क्या आपको इस स्कीम को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए, यह फैसला करने के लिए इस स्कीम की मुख्य बातों पर विचार करते हैं।
संबंधित खबरें

पात्रता

एमएसएससी में निवेश केवल महिला या बालिका के नाम पर किया जा सकता है। अवयस्क के मामले में, निवेश उसके गार्जियन द्वारा किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed