Mutual Fund: क्या है MF LITE, किसे और क्या मिलेगा इसका फायदा, लीजिए पूरी जानकारी

What Is MF LITE: म्यूचुअल फंड लाइट का मकसद म्यचूअल फंड इंडस्ट्री में नयी एंटिटी (कंपनी) को आसान बनाना, नई कंपनियों को प्रोत्साहित करना, नियमों की जिम्मेदारी कम करना, निवेश बढ़ाना, मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना, इंवेस्टमें डायवर्सिफिकेशन को सुविधाजनक बनाना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

एमएफ लाइट क्या है?

मुख्य बातें
  • MF LITE को सेबी की मंजूरी
  • नई कंपनियों को मिलेगा फायदा
  • नियमों में होगी आसानी
What Is MF LITE: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पैसिव म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए उदार म्यूचुअल फंड लाइट (एमएफ लाइट) फ्रेमवर्क लॉन्च करने को मंजूरी दे दी। एमएफ लाइट फ्रेमवर्क के तहत, सेबी ने स्पॉन्सर्स के लिए एलिजिबिलिटी नियमों से संबंधित आवश्यकताओं में ढील दी है। इनमें नेटवर्थ, ट्रैक रिकॉर्ड और प्रॉफिटैबिलिटी, ट्रस्टियों की जिम्मेदारी, अप्रूवल प्रोसेस और डिस्क्लोजर यानी खुलासे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -

क्या है म्यूचुअल फंड लाइट का मकसद

म्यूचुअल फंड लाइट का मकसद म्यचूअल फंड इंडस्ट्री में नयी एंटिटी (कंपनी) को आसान बनाना, नई कंपनियों को प्रोत्साहित करना, नियमों की जिम्मेदारी कम करना, निवेश बढ़ाना, मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना, इंवेस्टमें डायवर्सिफिकेशन को सुविधाजनक बनाना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
End Of Feed