क्या होता है Mutual Fund NFO, खुले हुए हैं 6 ऑफर, जानें किसमें कब तक निवेश का गोल्डन चांस

म्यूचुअल फंड हाउस आम तौर पर नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। म्यूचुअल अपनी स्कीम ऑफरिंग की बास्केट को पूरा करना चाहते हैं या अपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए वे नई स्कीम पेश करते हैं। स्कीम शुरू करने से पहले फंड हाउस एनएफओ लेकर आते हैं।

मुख्य बातें
  • एनएफओ आईपीओ की तरह होते हैं
  • इस समय 6 एनएफओ खुले हुए हैं
  • 3 इंडेक्स फंड के एनएफओ खुले हैं

Mutual Fund NFO : इस समय म्यूचुअल फंड के 8 न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) या एनएफओ (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं। सब्सक्रिप्शन के लिए तीन इंडेक्स फंड (Index Fund), दो थीमैटिक फंड (Thematic Fund), एक फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (Fixed Maturity Plan), एक वैल्यू फंड (Value Fund) और एक ईएलएसएस फंड (ELSS Fund) खुले हैं। क्या होता है म्यूचुअल फंड एनएफओ आगे जानिए।

क्या है NFO

म्यूचुअल फंड हाउस आम तौर पर नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। म्यूचुअल अपनी स्कीम ऑफरिंग की बास्केट को पूरा करना चाहते हैं या अपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए वे नई स्कीम पेश करते हैं। स्कीम शुरू करने से पहले फंड हाउस एनएफओ लेकर आते हैं। एनएफओ कुछ समय के बाद खुलता है। जब स्कीम लिस्ट हो जाती है तो फिर उसमें सामान्य तरीके से कोई भी निवेश कर सकता है। ये प्रोसेस बिलकुल IPO की तरह है।

पैसा बनाने का मौका

कभी-कभी हो सकता है कि किसी फंड हाउस ने एक दिलचस्प थीम या आइडिया खोजा जो उन्हें लगता है कि पैसा बनाने का अवसर दे सकता है। पर आपको फंड हाउस के अपनी ऑफरिंग को पूरा करने या एयूएम के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। यदि कोई नई स्कीम बढ़िया लगे तो उसकी जानकारी हासिल करके उसमें निवेश करें।

End Of Feed