Mutual Fund : क्या है सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान, जिससे हर महीने होती है कमाई, जानें डिटेल

Mutual Fund Systematic Withdrawal Plan: यदि आप एक साथ मोटी रकम का निवेश कर दें और मासिक एसडब्ल्यूपी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको हर महीने फिक्स राशि मिलेगी। इस तरह आपको रिटायरमेंट जैसे मामले में काफी फाइनेंशियल मजबूती मिलेगी, जब लोगों को रेगुलर इनकम चाहिए होती है।

म्यूचुअल फंड सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान है कमाल का

मुख्य बातें
  • कमाल का है सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान
  • हर महीने होती है कमाई
  • म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन

Mutual Fund Systematic Withdrawal Plan: सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों को पहले से तय एक डेट पर एक फिक्स्ड या वेरिएबल अमाउंट निकालने की सुविधा मिलती है। आप ये पैसा हर महीने, हर तिमाही या साल में एक तय तारीख पर ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
हालांकि म्यूचुअल फंड एसडब्ल्यूपी का लाभ उठाने के लिए, निवेशकों को एकमुश्त राशि (Lump-Sum Amount) निवेश करना होता है, जिस पर एसडब्ल्यूपी अवधि के दौरान रिटर्न मिलता है और पहले से तय किए गए अंतराल पर एक फिक्स राशि दी जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed