What is NCLT: एनसीएलटी क्या है? जानें अरबपतियों की कंपनियों के विवाद चुटकियों में कैसे सुलझाता है!

What is NCLT: राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक क़ानूनी निकाय है। यह राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) क्या है, यह क्या काम करता है. उसके महत्व और कैसे यह कंपनियों और निवेशकों के विवादों को तेजी से सुलझाता है। इसके बारे में बताएंगे।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण, NCLT क्या है?

What is NCLT Explain: राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में 24 नए न्यायिक और तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। क्या आप जानते हैं कि एनसीएलटी क्या है? इसका क्या काम करती है और कैसे कॉर्पोरेट विवादों का निपटारा करती है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक क़ानूनी निकाय है, जो मुख्य रूप से कंपनियों से संबंधित मामलों को सुनने और उनका निपटारा करने के लिए कार्य करता है। इसकी स्थापना कंपनी अधिनियम, 2013 (Companies Act, 2013) के तहत की गई थी और यह जून 2016 से प्रभावी है।

एनसीएलटी के मुख्य उद्देश्य

कॉर्पोरेट मामलों का निपटारा

कंपनी कानून से जुड़े मामलों जैसे कि कंपनी पंजीकरण, कंपनी के संचालन में विवाद, निदेशकों की अयोग्यता, और कंपनी से जुड़े अन्य कानूनी मुद्दों का समाधान करना।

End Of Feed