भारत-यूएस-यूएई मिलकर तोड़ेंगे चीन का गुरूर, जानें क्या है वन बेल्ट वन रोड, जिस पर ड्रेगन ने खेला था दांव

What Is One Belt One Road: चीन ने अपने उस सिल्क रूट को फिर से एक्टिव करने के लिए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे वन बेल्ट वन रोड भी कहा जाता है। मगर भारत से यूरोप तक के इकोनॉमिक कॉरिडोर को इस रूट के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है।

वन बेल्ट वन रोड क्या है

मुख्य बातें
  • तैयार होगा भारत-मिडिल-ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर
  • चीन के वन बेल्ट वन रोड से होगा मुकाबला
  • वन बेल्ट वन रोड में करीब 150 देश शामिल
What Is One Belt One Road: जी-20 समिट (G-20 Summit) में भारत-मध्य पूर्व और यूरोप तक के बीच एक इकोनॉमिक कोरिडोर तैयार करने का ऐलान किया गया है, जिसे भारत-मिडिल-ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (India-Middle East-Europe Economic Corridor) नाम दिया जा रहा है। इस कॉरिडोर में मध्य पूर्व के यूएई-सऊदी अरब शामिल होंगे। इस कॉरिडोर की तुलना चीन के ऐतिहासिक सिल्क रोड (जिसे सिल्क रूट भी कहा जाता है) से की जा रही है।
संबंधित खबरें
चीन ने अपने उस सिल्क रूट को फिर से एक्टिव करने के लिए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे वन बेल्ट वन रोड भी कहा जाता है। बीआरआई में करीब 150 देश हैं। मगर भारत से यूरोप तक के इकोनॉमिक कॉरिडोर को इस रूट के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed