अब पेपरलेस होम लोन, घटेगी लगात, फटाफट मिलेगा लोन, इस तरह घर बैठे मिलेगा फायदा

Paperless Home loan: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पेपरलेस होम के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें होम लोन को डिजिटल कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसे देखते हुए आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि होम लोन अकाउंट डिजिटल रुप में जेनरेट हो जाएगा, जैसे अभी शेयर मार्केट के लिए डीमैट अकाउंट का इलेक्ट्रॉनिक जेनरेशन होता है।

पेपरलेस होम लोन के फायदे

मुख्य बातें
  • पेपरलेस होम लोन के बाद घट जाएगी होम लोन की लागत
  • बैंक कम कर सकते हैं प्रोसेसिंग फीस।
  • एक से 2 दिन मिल सकता है होम लोन।

Paperless Home loan: वह दिन अब दूर नहीं जब आपको होम लोन के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियों के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सब कुछ घर बैठे होगा। यही सारे दस्तावेज भी डिजिटल रूप में अपलोड और वैरिफाई होंगे। यानी ऑनलाइन ही सब कुछ हो जाएगाा। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बड़ी पहल कर दी है। मंत्रालय ने होम लोन को डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन की कैटेगरी में शामिल कर दिया है। और अब बैंक इसके आधार पर जरूरी बदलाव कर रहे हैं। इसे देखते हुए आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि होम लोन अकाउंट डिजिटल रुप में जेनरेट हो जाएगा, जैसे अभी शेयर मार्केट के लिए डीमैट अकाउंट का इलेक्ट्रॉनिक जेनरेशन होता है। इस पहल से घर खरीददार और होम लोन देने वाले बैंक कंपनियों और फाइनेंस कंपनियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में उपलब्ध होगा। यानी बैंक के पास घर के दस्तावेज कागज के रूप में नहीं रहेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पेपरलेस होम के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें होम लोन को डिजिटल कैटेगरी में शामिल किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ई गवर्नेंस सर्विस (NESL) के एमडी और सीईओ देव ज्योति रॉय चौधरी ने इंडियन बैंक एसोसिएशन बैंकिंग टेक्नॉलिजी के कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनईएसएल बैंकों को होम लोम की डिजिटल प्रक्रिया उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। बैंकों का मानना है कि लोन की डिजिटल प्रक्रिया से लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

End Of Feed