Pi Coin Price: क्या है Pi Network का Pi Coin, DogeCoin-बिटकॉइन-Shiba Inu टक्कर देने का दावा ! भारत में ऐसे होगा ट्रेड

Pi Coin of Pi Network: 20 फरवरी को Pi Network का आधिकारिक मेननेट Pi Coin लॉन्च होने जा रहा है। उससे पहले क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड अटकलों और उम्मीदों से भरा हुआ है। हाल ही में इस कॉइन को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला।

Pi Coin of Pi Network

क्या है Pi Network का Pi Coin

मुख्य बातें
  • कल लॉन्च होगा पीआई कॉइन
  • फिलहाल 64 डॉलर है रेट
  • 100 डॉलर कर सकता है पार

Pi Coin of Pi Network: 20 फरवरी को Pi Network का आधिकारिक मेननेट Pi Coin लॉन्च होने जा रहा है। उससे पहले क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड अटकलों और उम्मीदों से भरा हुआ है। हाल ही में इस कॉइन को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। दरअसल पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक HTX ने अपने PI IOU कॉइन को डीलिस्ट करके और समय से पहले सभी होल्डिंग्स को USDT में परिवर्तित करके Pi के डेब्यू की तैयारी के लिए तेजी से कदम उठाया। इस समय PI IOU का रेट 64 डॉलर है।

Pi Coin Price in India Today: Check Here How to Trade

बड़ी-बड़ी क्रिप्टो को देगा टक्कर?

कयास लगाए जा रहे हैं कि Pi Coin DogeCoin-बिटकॉइन-Shiba Inu को भी टक्कर देगा। बायनेंस और ओकेएक्स जैसे प्लेटफॉर्म पीआई कॉइन को लिस्ट करने के लिए तैयार हैं।

भारत में कैसे होगा ट्रेड

कॉइनडीसीएक्स की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों के पास पहले से पीआई कॉइन है, उन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज Bidget पर रजिस्टर करना होगा और KYC प्रोसेस पूरी करनी होगी। फिर, Bitget पर उनके प्लेटफ़ॉर्म निर्देशों का पालन करके अपना Pi कॉइन बेचना होगा।

बिटगेट पर अपना Pi कॉइन बेचने के बाद, अपने फंड को CoinDCX में ट्रांसफर करें। एक बार जब आपके फंड आपके CoinDCX अकाउंट में आ जाते हैं, तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट से रुपये निकाल सकते हैं।

100 डॉलर के पार जा सकता है रेट

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल 64 डॉलर पर चल रहा ये कॉइन लिस्टिंग के बाद जल्द 100 डॉलर के पार जा सकता है। दरअसल इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गयी है, जो इसकी डिमांड को बढ़ा रही है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited