क्या है Pig Butchering Scam, जिससे अरबपति नितिन कामत ने किया अलर्ट, बताए बचने के तरीके

What Is Pig Butchering Scam: नितिन कामत के अनुसार पिग बुचरिंग स्कैम में कोई जालसाज आपका दोस्त या रोमांटिक पार्टनर बनकर आपसे संपर्क करता है और फिर फर्जी निवेश, जॉब आदि के लिए आपसे पैसे देने को कहता है। फिर पैसे लेकर गायब हो जाता है।

What Is Pig Butchering Scam

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम

मुख्य बातें
  • नितिन कामत ने किया पिग बुचरिंग स्कैम से अलर्ट
  • कई तरीकों से होता फ्रॉड
  • फर्जी जॉब के मैसेज से होती है धोखाधड़ी

What Is Pig Butchering Scam: आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अकसर जानकार इन फ्रॉड से बचने के तरीके बताते हैं। इसी बीच पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) की भी घटनाएं सामने आई हैं।

क्या है Pig Butchering Scam और इससे कैसे बचा सकता है, इसे लेकर ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने X हैंडल पर डिटेल शेयर की है। उन्होंने कई टिप्स शेयर किए हैं, जिनकी मदद से आप पिग बुचरिंग स्कैम से सेफ रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें - PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों को मिला पैसा

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम

नितिन कामत के अनुसार पिग बुचरिंग स्कैम में कोई जालसाज आपका दोस्त या रोमांटिक पार्टनर बनकर आपसे संपर्क करता है और फिर फर्जी निवेश, जॉब आदि के लिए आपसे पैसे देने को कहता है। फिर पैसे लेकर गायब हो जाता है।

बचने के लिए क्या करें

  • व्हाट्सएप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटिंग ऐप्स पर कभी भी अनजान मैसेज का जवाब न दें
  • यदि कोई आपसे कुछ नए ऐप्स डाउनलोड करने या लिंक खोलने के लिए कहता है, तो यह एक खतरे का संकेत है
  • ये फ्रॉड आपकी भावनाओं, जैसे उम्मीद, डर, ख्वाहिश और लालच पर निर्भर करते हैं। इसलिए कभी भी जल्दबाजी में रेस्पोंस न करें
  • घबराएं नहीं। अधिकांश लोग इन घोटालों में फंस जाते हैं क्योंकि वे जल्दबाजी में रेस्पोंस करते हैं
  • शक होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं या वकील से बात करें
  • यदि कोई नौकरी या हाई रिटर्न जैसा वादा करता है या आपसे पैसे मांगता है, तो यह खतरे का संकेत है
  • कभी भी अपनी पर्सनली आईडेंटिफिएबल इंफॉर्मेशन जैसे अपना आधार, पासपोर्ट, या फाइनेंशियल जानकारी जैसे बैंक डिटेल, निवेश डिटेल आदि साझा न करें

कितनी है नेटवर्थ

नितिन कामत की नेटवर्थ 22449.83 करोड़ रु है। उन्होंने यह भी बताया कि इंस्टैंट पैसा कमाने और विदेश में नौकरी एक ऐसा फ्रॉड है जिससे कई भारतीय ठगे जाते हैं। उन्होंने लोगों से इस बात पर नज़र रखने का भी आग्रह किया कि सरकार और साइबर अपराध डिविजन ऐसे अपराधों से कैसे लड़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited