क्या है Pig Butchering Scam, जिससे अरबपति नितिन कामत ने किया अलर्ट, बताए बचने के तरीके

What Is Pig Butchering Scam: नितिन कामत के अनुसार पिग बुचरिंग स्कैम में कोई जालसाज आपका दोस्त या रोमांटिक पार्टनर बनकर आपसे संपर्क करता है और फिर फर्जी निवेश, जॉब आदि के लिए आपसे पैसे देने को कहता है। फिर पैसे लेकर गायब हो जाता है।

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम

मुख्य बातें
  • नितिन कामत ने किया पिग बुचरिंग स्कैम से अलर्ट
  • कई तरीकों से होता फ्रॉड
  • फर्जी जॉब के मैसेज से होती है धोखाधड़ी

What Is Pig Butchering Scam: आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अकसर जानकार इन फ्रॉड से बचने के तरीके बताते हैं। इसी बीच पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) की भी घटनाएं सामने आई हैं।

क्या है Pig Butchering Scam और इससे कैसे बचा सकता है, इसे लेकर ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने X हैंडल पर डिटेल शेयर की है। उन्होंने कई टिप्स शेयर किए हैं, जिनकी मदद से आप पिग बुचरिंग स्कैम से सेफ रह सकते हैं।

क्या है पिग बुचरिंग स्कैम

नितिन कामत के अनुसार पिग बुचरिंग स्कैम में कोई जालसाज आपका दोस्त या रोमांटिक पार्टनर बनकर आपसे संपर्क करता है और फिर फर्जी निवेश, जॉब आदि के लिए आपसे पैसे देने को कहता है। फिर पैसे लेकर गायब हो जाता है।

End Of Feed