SN Subrahmanyan Salary: L&T चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी, जिन्हें रविवार को काम करने को कहा उनसे 534 गुना ज्यादा

What is Salary of L and T Chairman SN Subrahmanyan: एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम के बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। जानिए उनकी आय और कर्मचारियों की सैलरी के बीच सैलरी का कितना अंतर है।

What is Salary of L and T Chairman,  L and T Chairman SN Subrahmanyan Salary, SN Subrahmanyan Salary, 90HoursWorkWeek

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन।

What is Salary of L and T Chairman SN Subrahmanyan: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने के बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। वहीं, कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रमण्यन की FY24 में आय कंपनी के कर्मचारियों की औसत सैलरी से 534 गुना अधिक रही।

चेयरमैन की आय और कर्मचारियों की सैलरी का अंतर

  • एसएन सुब्रमण्यन की कुल आय: ₹51.05 करोड़
  • ₹3.6 करोड़ सैलरी
  • ₹1.67 करोड़ परक्विज़िट्स
  • ₹10.5 करोड़ रिटायरमेंट बेनिफिट्स
  • ₹35.28 करोड़ कमीशन
  • कर्मचारियों की औसत सैलरी: ₹9.55 लाख
  • कंपनी में कुल स्थायी कर्मचारी: 59,018

सोर्स- एलएंडटी की FY24 सालाना रिपोर्ट

चेयरमैन के विवादित बयान

एक वीडियो में सुब्रमण्यन ने कहा, “मैं खेद व्यक्त करता हूं कि मैं आपको रविवार को काम पर नहीं बुला पाता। अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता, तो मुझे ज्यादा खुशी होती। मैं खुद रविवार को भी काम करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देखते रह सकते हैं? पत्नी पति को कितनी देर देख सकती है? ऑफिस आइए और काम शुरू कीजिए।”

उन्होंने चीन के कार्य संस्कृति का उदाहरण देते हुए कहा, “चीन के लोग 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी केवल 50 घंटे। अगर आपको दुनिया में शीर्ष पर पहुंचना है, तो आपको 90 घंटे काम करना होगा।”

एलएंडटी की सफाई

कंपनी ने विवाद के बाद बयान जारी किया, “चेयरमैन के बयान असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयासों की आवश्यकता को दर्शाते हैं। एलएंडटी भारत के बुनियादी ढांचे और तकनीकी क्षमताओं को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited