SN Subrahmanyan Salary: L&T चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी, जिन्हें रविवार को काम करने को कहा उनसे 534 गुना ज्यादा

What is Salary of L and T Chairman SN Subrahmanyan: एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम के बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। जानिए उनकी आय और कर्मचारियों की सैलरी के बीच सैलरी का कितना अंतर है।

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन।

What is Salary of L and T Chairman SN Subrahmanyan: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने के बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। वहीं, कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रमण्यन की FY24 में आय कंपनी के कर्मचारियों की औसत सैलरी से 534 गुना अधिक रही।

चेयरमैन की आय और कर्मचारियों की सैलरी का अंतर

  • एसएन सुब्रमण्यन की कुल आय: ₹51.05 करोड़
  • ₹3.6 करोड़ सैलरी
  • ₹1.67 करोड़ परक्विज़िट्स
  • ₹10.5 करोड़ रिटायरमेंट बेनिफिट्स
  • ₹35.28 करोड़ कमीशन
  • कर्मचारियों की औसत सैलरी: ₹9.55 लाख
  • कंपनी में कुल स्थायी कर्मचारी: 59,018

सोर्स- एलएंडटी की FY24 सालाना रिपोर्ट

End Of Feed