होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wazirx: क्या है WazirX फ्रॉड का पूरा मामला, फंड वापस पाने के लिए क्या कर रहा एक्सचेंज, कैसे लगी 1924 करोड़ की चपत, यहां जानें सबकुछ

Wazirx Security Breach: लिमिनल कस्टडी का कहना है कि इसके प्लेटफॉर्म में गड़बड़ नहीं हुई है। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉलेट और एसेट सेफ बनी हुई है। लिमिनल ने यह भी कहा कि लिमिनल प्लेटफॉर्म पर बनाए गए सभी वज़ीरएक्स वॉलेट सेफ और सिक्योर बने हुए हैं।

Wazirx Security BreachWazirx Security BreachWazirx Security Breach

वजीरएक्स की सिक्योरिटी में हुई चूक

मुख्य बातें
  • वजीरएक्स में हुई सिक्योरिटी ब्रीच
  • 1924 करोड़ का हुआ घोटाला
  • 1.6 करोड़ है वजीरएक्स के यूजर्स

Wazirx Security Breach: भारत में जो प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं, उनमें से एक वजीरएक्स है। वजीरएक्स के यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ से अधिक है। ये 350 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने की सुविधा देता है। मगर एक घटना ने वजीरएक्स, इसके मैनेजमेंट औ यूजर्स को हिलाकर रख दिया है। मुंबई स्थित वजीरएक्स के मैनेजमेंट और यूजर्स में बीते गुरुवार को तब हड़कंप मच गया, जब एक्सचेंज में एक सिक्योरिटी ब्रीच का मामला सामने आया। ये एक फ्रॉड हुआ है, जिसके नतीजे में एक्सचेंज की लगभग 1,924 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को एक अनअथॉराइज्ड एडरेस पर ट्रांसफर कर दिया गया है। ये जून में इसके द्वारा बताए गए कुल रिजर्व का 45 फीसदी है।

ये भी पढ़ें -

किसने लगाया संदिग्ध ट्रांजेक्शन का पता

सिक्योरिटी ब्रीच की पहचान वेब3 सिक्योरिटी फर्म साइवर्स ने की। इसने एथेरियम ब्लॉकचेन पर वजीरएक्स के सेफ मल्टीसिग वॉलेट से जुड़े "कई संदिग्ध लेनदेन" का पता लगाया। वजीरएक्स के मुताबिक इसके मल्टी-सिग वॉलेट में से एक में सिक्योरिटी में गड़बड़ी हुई है। क्रिप्टो एक्सचेंज के मुताबिक इसकी टीम एक्टिवली घटना की जांच कर रही है।

End Of Feed