Buyback से कैसे होती है कमाई, समझिए रिकॉर्ड डेट से लेकर कैलकुलेशन तक सब कुछ

What is Share Buyback: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज या टीसीएस (TCS) ने 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया।

What is Share Buyback

शेयर बायबैक क्या है?

मुख्य बातें
  • टीसीएस ने किया बायबैक का ऐलान
  • वापस खरीदेगी 17000 करोड़ के शेयर
  • 15 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका

What is Share Buyback: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज या टीसीएस (TCS) ने 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान किया। कंपनी 4.09 करोड़ शेयर 17000 करोड़ रु में खरीदेगी। ये शेयर कंपनी अपने ही मौजूदा शेयरधारकों से वापस खरीदेगी। क्या होता है शेयर बायबैक और कैसे मिलता है शेयरधारकों को फायदा, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें - Accenture नहीं बढ़ाएगी सैलरी, घटाया बोनस और रोके प्रमोशन

क्या होता है शयर बायबैक

शेयर या स्टॉक बायबैक के तहत कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से टेंडर ऑफर या ओपन मार्केट के जरिए अपने ही शेयर वापस खरीदने का फैसला लेती है। ऐसी स्थिति में संबंधित शेयरों की कीमत मौजूदा बाजार मूल्य से अधिक होती है। जैसे कि टीसीएस का शेयर इस समय 3542 रु पर है, जबकि कंपनी शेयरों का बायबैक 4150 रु के भाव पर करेगी।

कैसे होता है फायदा

कोई भी कंपनी मार्केट रेट से अधिक कीमत पर शेयर बायबैक करती है। जैसे कि किसी कंपनी का शेयर 100 रु पर चल रहा है। मगर वो 120 रु पर बायबैक करेगी। तो जिन लोगों से शेयर खरीदे जाएंगे, उन्हें 20 फीसदी का लाभ होगा, जो वो कंपनी को शेयर बेचकर कमाएंगे। टीसीएस के मामले में मौजूदा रेट 3542 रु और बायबैक प्राइस है 4150 रु। इसके शेयरधारकों को 15-16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

बायबैक रिकॉर्ड डेट क्या है

कारोबार किए जा रहे शेयर के शेयरधारक लगातार बदलते रहते हैं। इसलिए बायबैक रिकॉर्ड डेट कंपनी द्वारा उन शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए तय की जाती है जिनसे वो शेयर खरीदेगी। बायबैक ऑफर के लिए पात्र होने के लिए, शेयर रिकॉर्ड डेट पर आपके डीमैट खाते में शेयर होने चाहिए।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बायबैक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited