MBA Chai Wala के Prafull Billore का क्या है सक्सेस मंत्र...100 रुपए से 10 करोड़ तक का कैसे तय किया सफर? जानिए

MBA Chai Wala Prafull Billore success formula in Hindi: प्रफुल्ल बिल्लोरे के पिता किसान हैं, जबकि वह मध्य प्रदेश के इंदौर (फूड कैपिटल ऑफ इंडिया) के 80 किलोमीटर दूर के एक इलाके से ताल्लुक रखते हैं।

prafull billore mba chaiwala

एमबीए चाय वाला के सर्वेसर्वा प्रफुल्ल बिल्लोर मूल रूप से म.प्र के इंदौर के रहने वाले हैं। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

MBA Chai Wala Prafull Billore success formula in Hindi: 100 रुपए से 10 करोड़ रुपए तक का सफर तय करने वाले एमबीए चायवाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लोरे कैसे इतने आगे और ऊपर पहुंच गए...? सफलता के राज के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्हें अपने संघर्ष के दिनों से लेकर एमबीए और चाय से जुड़े किस्सों को खुलकर बताया। उन्होंने कहा- लोग तो कुछ भी बेच देते हैं, फिर चाय बेचना कौन सी बड़ी बात है। आप जिस चीज से मोह्ब्बत करते हैं, उससे आपको शादी कर लेनी चाहिए और इसी लिए मैंने चाय को चुन लिया था।

हमारे सहयोगी बिजनेस न्यूज चैनल "ईटी नाऊ स्वदेश" के इंटरव्यू आधारित शो 'चाट पर चर्चा' के दौरान उन्होंने निंकुज डालमिया से कई मसलों पर खुलकर बात की। बताया, "देखिए, धंधा तो कुछ भी हो सकता है। लोग राख बेच देते हैं, फिर चाय बेचना कौन सी बड़ी बात है। हमारा भारत चाय पर भागता, दौड़ता और चलता हुए मिलता है, इसलिए चाय को बिजनेस बनाना मेरी...हमारे पिता तो किसान हैं। मैं इंदौर के 80 किमी दूर पला। धंधा क्या होता है, यह हमें पता ही नहीं था।"

देखें, आगे उन्होंने क्या बताया?:

बकौल बिल्लोरे, "हम नौकरी की तलाश में थे...क्यूबिकल लाइफ जीने वाले लोग हैं। हम गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए। मैक्डोनाल्ड में छह महीने वेटर की नौकरी की, पर कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें...? पर मैंने सोचा कि समय सोचने में लगाने के बजाय मैंने चाय को चुन लिया। मैं एक बात हमेशा बोलता हूं कि जिससे प्यार करते हो, उससे शादी कर लो...जिससे शादी हो गई उससे मोहब्बत चालू कर दो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited