Suzlon Energy Share: 1 साल में दे दिया 200 फीसदी रिटर्न! जानें अब और कितना कमाई कराएगा Suzlon शेयर

Suzlon Energy Share Price: शेयर बाजार का बहुचर्चित मल्टीबैगर कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर चर्चा में है। ब्रोकरेज फर्म ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट बताया है। ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (GWEC) को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 32 तक भारत 122GW की स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता तक पहुँच जाएगा। इसके अलावा, सरकार की योजना 2027 तक प्रति वर्ष 10GW की विशेष पवन ऊर्जा निविदाएँ आयोजित करने की है।

सुजलॉन शेयर

Suzlon Energy Share Price Target: सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर बढ़ा है। बजट के बाद सुजलान एनर्जी, वारी रिन्यूएबल, IREDA जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Suzlon Energy Share पर अपनी निवेश की राय देते हुए शेयर प्राइस टारगेट बताया है। जो कि मौजूदा शेयर प्राइस 61.91 रुपये से 17 फीसदी ज्यादा है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Suzlon Energy मार्केट कैप

BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, Suzlon Energy का मार्केट कैप 84,351.66 करोड़ रुपये है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 63.74 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 17.43 रुपये है।

Suzlon Energy Share Price Target: सुजलॉन शेयर पर कितना है टारगेट

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने Suzlon Energy Share के लिए 71 रुपये का टारगेट सेट किया है।

End Of Feed