Sweep in FD: स्वीप-इन एफडी क्या है, ब्याज दर और फायदों पर खास नजर

Sweep in FD : अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट्‌स (एफडी) निवेश का अच्छा विकल्प है। लेकिन इंवेस्टमेंट से पहले इसके लिमिटेशन और जुड़े जोखिमों को जरूर समझ लेना चाहिए। यहां आप इसके बार में विस्तार से जान सकते है।

स्वीप-इन एफडी के बारे में जानने योग्य बातें

Sweep in FD : ऐसे लोग जो इमरजेंसी फंड तैयार करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट्‌स (Sweep in Fixed Deposits) एक अच्छा विकल्प है। यह बचत खाते (एसबीए) से बेहतर विकल्प है क्योंकि आपको सामान्य एसबी अकाउंट से अधिक ब्याज दर मिलती है। लेकिन, निवेश करने से पहले आपको इस प्रकार की अकाउंट्स की लिमिटेशन और जुड़े जोखिमों को जरूर समझ लेना चाहिए। इस लेख में हम स्वीप-इन अकाउंट के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेंगे।

स्वीप-इन एफडी (Sweep in FD) क्या होती है?

स्वीप-इन एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) एक प्रकार का बैंक अकाउंट है, जिसमें सेविंग तथा फिक्स्ड डिपॉजिट दोनो अकाउंट के फीचर शामिल हैं। इसके साथ, आप अपनी बचत पर उच्च ब्याज दर हासिल कर सकते हैं और साथ ही जब भी आपको जरूरत हो, आप अपने पैसे को विथड्रॉ कर सकते हैं।

End Of Feed