EPF Interest Rate: वर्तमान में कितना मिलता है ईपीएफ पर ब्याज दर, कब था सबसे ज्यादा
EPF Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) ने वित्तीय वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा के लिए ब्याज दर में संशोधन होता रहता है। फिलहाल 8.25 प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है। लेकिन यह सबसे अधिक नहीं है, इससे पहले वित्तीय वर्ष 1990 और 2000 के बीच सबसे अधिक ब्याज दर का भुगतान किया। जानिए कितना है।
EPF सर्वाधिक कितना था (तस्वीर-Canva)
EPF Interest Rate: इस साल की शुरुआत में फर वरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) ने वित्तीय वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा के लिए ब्याज दर में संशोधन किया था। EPFO ने वित्तीय वर्ष 2023 में दरों को 0.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 8.10 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीएफ ब्याज दर कब जमा की जाएगी, इस पर एक हालिया प्रश्न के जवाब में रिटायरमेंट फंड बॉडी ने कहा कि प्रक्रिया जारी है और ब्याज क्रेडिट जल्द ही दिखाई देगा। इसमें कहा गया है कि जब ब्याज जमा किया जाएगा तो यह पूरा किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सदस्य अर्जित ब्याज का नुकसान न उठाए। वित्तवर्ष24 के लिए सदस्यों को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। क्या यह अब तक का सबसे अधिक रिटर्न है? नहीं, पीएफ पर अब तक की सबसे ऊंची ब्याज दर एक समय 12 प्रतिशत से अधिक थी।
EPF पर अब तक की सबसे ऊंची ब्याज दर
वर्ष 1952 से भविष्य निधि संचय पर घोषित EPFO की लिस्ट के मुताबिक रिटायरमेंट फंड ने वित्तीय वर्ष 1990 और 2000 के बीच सबसे अधिक ब्याज दर का भुगतान किया। जब यह पहली बार शुरू हुआ यानी 1952 में दर 3 प्रतिशत पर तय की गई थी। ईपीएफ ब्याज दर पहली बार वित्तीय वर्ष 1978 में 8 प्रतिशत के दायरे में आई और वित्तीय वर्ष 1984 में बढ़कर 9.15 प्रतिशत हो गई। पहली बार EPF ब्याज दर 10 प्रतिशत के स्तर को पार कर गई। 1986 में जब इसे 10.15 प्रतिशत तय किया गया था। वित्तीय वर्ष 1990 में EPFO ने पीएफ पर ब्याज दर 12 फीसदी तय की जो वित्तीय वर्ष 2000 तक वही रही।
EPFO पोर्टल पर EPF बैलेंस ऑनलाइन कैसे करें चेक
- EPFO वेबसाइट पर जाएं और 'Employee' सेक्शन पर जाएं।
- "Member Passbook" पर क्लिक करें।
- अपनी पासबुक तक पहुंचने और अपना बैलेंस जांचने के लिए अपना UAN और पासवर्ड इंटर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited