Best Battery Stocks: बैटरी स्टॉक्स का क्या है फ्यूचर, किन शेयरों में लगाएं पैसा, जानें अमारा राजा और Exide का टार्गेट

Expert on Best Battery Stocks: जानकारों का मानना है कि कई कारणों से बैटरी की डिमांड भारत में बढ़ रही है। इससे बैटरी कंपनियों का बिजनेस बढ़ेगा और उनके शेयरों में तेजी आएगी।

बैटरी स्टॉक्स का फ्यूचर

मुख्य बातें
  • बैटरी शेयरों पर रखें नजर
  • इन शेयरों का फ्यूचर है बेहतर
  • बढ़ रही बैटरी की डिमांड

Battery Stocks: टीवी के रिमोट से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक, बैटरी का इस्तेमाल हमारी डेली लाइफ खूब में होता है। भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर अधिक फोकस किया जा रहा है, जिससे बैटरी की मांग नई ऊंचाइयों पर पहुँच गई है। जानकारों का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को अपनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे ईवी बैटरियों की मांग बढ़ रही है। सरकारी इन्सेंटिव, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट और ईवी के लिए उपभोक्ताओं की जरूरतों पर दिया जा रहा ध्यान बैटरी स्टॉक्स में ग्रोथ के बड़े और अहम फैक्टर हो सकते हैं। आइए जानते हैं किन बैटरी शेयरों को इस समय खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है

ये भी पढ़ें -

एक्साइड इंडस्ट्रीज

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट प्रियंका लिमये ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो टार्गेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। इनमें पहला टार्गेट है 680 रु और दूसरा टार्गेट है 770 रु। फिलहाल इसका शेयर बीएसई पर 568 रु पर है। यहां से 770 रु के टार्गेट के लिए ये शेयर 26 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed