Zomato पर मिलने वाली 50% छूट की क्या है हकीकत, CEO ने खुद किया खुलासा

Zomato CEO Deependra Goyal Fifty Percent discount : दीपिंदर गोयल से जब पूछा गया कि जोमैटो ग्राहकों को बड़ी छूट कैसे देती है तो इस पर गोयल ने कहा, "छूट बहुत बड़ी नहीं हैं, वे केवल दिखाई देती हैं।"

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल

Zomato CEO Deependra Goyal Fifty Percent discount : Zomato पर दिखने वाले डिस्काउंट ऑफर को लेकर कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक जोमैटो प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट देने का तरीका ग्राहकों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने इसे वह बदलने की भी बात कही।

जितनी बड़ी छूट दिखाई देती है उतनी होती नहीं

Zomato दरअसल, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में बातचीत के दौरान दीपिंदर गोयल से पूछा गया कि जोमैटो ग्राहकों को बड़ी छूट कैसे देती है। इस पर गोयल ने कहा, "छूट बहुत बड़ी नहीं हैं, वे केवल दिखाई देती हैं।" जोमैटो के फाउंडर गोयल ने बताया कि हमारे प्लेटफॉर्म पर "80 रुपये तक 50% छूट" जैसे ऑफर चलते हैं। यह 50% की छूट नहीं है, यह केवल 80 रुपये की छूट है। यदि 400 रुपये का ऑर्डर है, तो वह केवल 20% की छूट है। उन्होंने स्वीकार किया कि डिस्काउंट देने का यह तरीका ग्राहकों को गुमराह कर रहा है।

End Of Feed