DOMS Industries Share Price Target: हाल ही लिस्ट हुए इस स्टॉक पर क्यों हैं ब्रोकरेज बुलिश, जानें DOMS शेयर पर कितना दिया टारगेट

DOMS Industries Share Price: DOMS इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर एक्सिस सिक्योरिटीज को वित्त वर्ष 24-27ई के दौरान राजस्व/ईबीआईटीडीए/पीएटी में क्रमशः 25 प्रतिशत/26 प्रतिशत/28 प्रतिशत सीएजीआर की अच्छी बढ़त की उम्मीद है, जिससे कंपनी का आरओसीई वित्त वर्ष 24 में 22 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 25 फीसदी हो जाएगा।

DOMS इंडस्ट्रीज।

DOMS Industries Share Price Target 2024: एक्सिस सिक्योरिटीज ने DOMS इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर अपनी कवरेज की शुरुआत बाय रेटिंग के साथ की है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने पिछली कई तिमाहियों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमारा आत्मविश्वास कई रणनीतिक कारकों से बढ़ा है, जिसमें कम पहुंच वाले क्षेत्रों में कंपनी का विस्तारित वितरण, नए उत्पाद विकास (एनपीडी) पर निरंतर ध्यान, क्षमता विस्तार और बड़े पेन श्रेणी में प्रवेश शामिल है। इसके अतिरिक्त, तेजी से बढ़ते बैग और खिलौनों के क्षेत्रों में डीओएमएस के उद्यम विकास को और गति देने के लिए तैयार हैं।" एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी यह पॉजिटिव बढ़त जारी रहेगी।

End Of Feed