IREDA Share Price Target 2025: IREDA ने की 4500 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा! जानें PSU स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
IREDA FPO, IREDA Share Price Target 2025: रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने धन जुटाने की योजना की घोषणा की है। इस बीच, शुक्रवार को IREDA के शेयर में 5.79% की गिरावट देखने को मिली यह 240 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में एक साल के लिए इरेडा शेयर का टारगेट कितना है जानते हैं।
IREDA Share Price Target
IREDA FPO, IREDA Share Price Target 2025: रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने धन जुटाने की योजना की घोषणा की है। यह रकम एक या अधिक किस्तों में आगे के सार्वजनिक प्रस्ताव (FPO)/योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP)/राइट्स इश्यू/तरजीही इश्यू या किसी अन्य अनुमत मोड या संयोजन के माध्यम से जुटाया जाएगा। न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के अंतर्गत इरेडा मुख्य रूप से रिन्यूएबल प्रोजेक्ट को फाइनेंस उपलब्ध कराने में लगी हुई है।
इस बीच, शुक्रवार को IREDA के शेयर में 5.79% की गिरावट देखने को मिली यह 240 रुपये पर बंद हुआ।
IREDA शेयर प्राइस टारगेट 2025
ईटी नाउ स्वदेश के एक पैनलिस्ट ने एक साल के लिए IREDA के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि IREDA ने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज को फिर से छू लिया है। उन्होंने कहा, "शेयर फिलहाल रेजिस्टेंस के करीब कारोबार कर रहा है। 264 रुपये के स्तर को पार करते ही इरेडा में तेजी लौट आएगी। इरेडा शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 290-295 रुपये है।" विशेषज्ञ ने कहा, "एक साल के लिए इरेडा शेयर का टारगेट 400 रुपये है।"
यहां देखें पूरा वीडियो
IREDA शेयर प्राइस हिस्ट्री
इरेडा एक पीएसयू स्टॉक है। कंपनी ने नवंबर 2023 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था। इसके शेयरों ने एनएसई और बीएसई पर बंपर लिस्टिंग की, जिससे 87.50 फीसदी का लाभ हुआ। इरेडा के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर 60 रुपये पर खुले, जबकि इश्यू प्राइस 32 रुपये था।
तब से शेयर में करीब दस गुना उछाल आया है और इस साल 15 जुलाई को यह 310 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा कीमत पर, पीएसयू शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से 690 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
जून 2024 तिमाही के दौरान, इरेडा ने अपने शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 383.69 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में पीएसयू का शुद्ध लाभ 294.58 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही में राजस्व पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 1,143.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये हो गया।
इरेडा देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, 30 अगस्त तक कंपनी का मार्केट कैप 67,839.18 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी हुई बढ़त, जानें अपने शहर का भाव
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited