Freedom Stock : 15 अगस्त से पहले खरीद लें ये शेयर! जमकर कराएगा कमाई
Freedom Stock : देश फ्रीडम डे मनाने की तैयारी चल रही है। यदि आपको शेयर बाजार में जारी उठक-पटक के बीच घाटा होने का डर है तो उसे दूर कर लीजिए। एक्सपर्ट यहां आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो निवेश करने की पूरी आजादी देगा।
फ्रीडम स्टॉक
Freedom Stock : शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच यदि आप भी उन शेयरों की तलाश कर रहे हैं जो गिरावट के डर से आपको ‘फ्रीडम’ दे, तो ET NOW Swadesh के खास शो ‘Freedom Stocks’ में Prosperity Advisors के राघवेंद्र केडिया ने एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताया है। एक्सपर्ट ने ‘फ्रीडम स्टॉक’ पिक के तौर पर स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Dolat Algotech Ltd. को चुना है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर पर अपनी राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो
एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट: Dolat Algotech Share Price Target
राघवेंद्र केडिया ने इस शेयर पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही 3 साल के समय के लिए 320 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। एक्सपर्ट ने कहा कि यदि कोई इस शेयर को 3 साल के लिए खरीदता है तो इस शेयर में 100% का अपसाइड पोटेंशियल मिल सकता है।
Dolat Algotech पर क्या है एक्सपर्ट की राय
Prosperity Advisors के राघवेंद्र केडिया के मुताबिक कंपनी की सबसे अच्छा इसमें मौजूद प्रमोटर की हिस्सेदारी है, जो कि 74.5% तक है। कंपनी का ROE यदि आप लॉन्ग टर्म में निवेश के आधार पर देखेंगे तो कंपनी का ROE पिछले 3 साल से 26% है।
एक्सपर्ट ने शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हुए कहा कि इसका वैल्यूशन मेट्रिक्स पर Earning per Share (EPS) लगातार बढ़ रहा है और फुलईयर बेसिस पर कंपनी 16 रुपये का EPS क्लॉक करेगी।
ओवरॉल कंपनी का बिजनेस कैपिटल मार्केट रिलेटेड है जिसमें कंपनी स्टॉक मार्केट, कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट, इन सब में प्रोपरेटरी ट्रेडिंग करती है। कंपनी का प्लेटफॉर्म काफी एडवांस है और ये ट्रेडिंग से प्रॉफिट जनरेट करते हैं।
Dolat Algotech Share Price
मंगलवार दोपहर 2:40 बजे तक कंपनी का शेयर बीएसई पर 10.15 या 6.43% फीसदी की गिरावट के साथ 147.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Dolat Algotech Share Price History
NSE के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 3.01 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 12.15 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों 93.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। सालाना आधार पर देखें तो पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर 227 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
FDI: भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई, मजबूत घरेलू बाजार का मिल रहा लाभ: गोयल
Petroleum Demand: भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 4 प्रतिशत वद्धि का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
IPO GMP 69 फीसदी प्रीमियम पर पहुंचा, लोग खुलने का कर रहे बेसब्री से इंतजार! प्राइस बैंड 140 रु
Budget 2025: अगामी बजट में नौकरियों के अवसर पैदा करने पर हो फोकस, CII ने दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited