क्या होती है जीरो कॉस्ट EMI, सचमुच आपसे इंट्रेस्ट चार्ज नहीं वसूला जाता?

No Cost EMI: जीरो कॉस्ट ईएमआई वाली डील ग्राहकों को भी फायदेमंद दिखती है क्‍योंकि No Cost EMI के चक्‍कर में वे जरूरत का सामान भी खरीद लेते हैं और उन्‍हें एकमुश्‍त कीमत नहीं चुकानी पड़ती। जीरो परसेंट इंटरेस्‍ट की सुविधा के साथ ईएमआई देकर वे प्रोडक्‍ट की कीमत को आसानी से चुका देते हैं।

होम अप्‍लाइंसेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्‍स खरीदने गए होंगे तो जरूर No Cost EMI के विकल्प को चुना होगा।

RBI Rule on No Cost EMI: आपने जब भी होम अप्‍लाइंसेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्‍स खरीदने गए होंगे तो जरूर No Cost EMI के विकल्प को चुना होगा। नो कॉस्‍ट EMI के जरिए ग्राहक को सामान ब्‍याज रहित किस्‍तों में खरीदने की सुविधा मिलती है। ये डील ग्राहकों को भी फायदेमंद दिखती है क्‍योंकि No Cost EMI के चक्‍कर में वे जरूरत का सामान भी खरीद लेते हैं और उन्‍हें एकमुश्‍त कीमत नहीं चुकानी पड़ती। जीरो परसेंट इंटरेस्‍ट की सुविधा के साथ ईएमआई देकर वे प्रोडक्‍ट की कीमत को आसानी से चुका देते हैं।

लोन के मामले में नहीं होता जीरो फीसदी ब्याज-RBI

हालांकि जीरो परसेंट इंटरेस्‍ट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियम कहता है कि लोन के मामले में इस तरह की कोई सुविधा नहीं होती। अगर आपने लोन लिया है तो इसे ब्‍याज समेत चुकाना पड़ेगा। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि आखिर ग्राहकों को No Cost EMI के नाम पर ब्‍याज रहित किस्‍त चुकाने की सुविधा कैसे मिलती है? क्‍या ये ऑफर सिर्फ ग्राहकों को लुभाने के लिए है? आइए समझते हैं No Cost EMI का गणित।

End Of Feed