What is ZeroPe: अशनीर ग्रोवर का नया धमाका, पेश किया मेडिकल इमरजेंसी में लोन देने वाला ऐप; जानें कैसे आएगा काम

What is ZeroPe: जीरोपे (ZeroPe) ने दिल्ली की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टनरश‍िप की है। इसके जर‍िये 5 लाख रुपये तक के इंस्‍टेंट प्री-अप्रूव्‍ड मेड‍िकल लोन मिल सकेंगे। कंपनी की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट के अनुसार ऐप से जुड़ी सर्व‍िस का फायदा केवल पार्टनरश‍िप वाले अस्पतालों में ही उठाया जा सकेगा।

अशनीर ग्रोवर का जीरोपे।

What is ZeroPe: भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) एक बार फिर से फिनटेक सेक्‍टर में एंट्री करने वाले हैं। वह जीरोपे (ZeroPe) नाम का यह ऐप ला रहे हैं जो यूजर्स को मेडिकल लोन की सुविधा देगा। ऐप अभी टेस्‍ट‍िंग फेज में है। Google Play Store की लिस्टिंग के अनुसार जीरो पे को थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) कंपनी की तरफ से तैयार क‍िया गया है। ग्रोवर ने भारतपे से बाहर होने के बाद इस कंपनी को शुरू क‍िया था।

कैसे काम करेगा ZeroPe

जीरोपे (ZeroPe) ने दिल्ली की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टनरश‍िप की है। इसके जर‍िये 5 लाख रुपये तक के इंस्‍टेंट प्री-अप्रूव्‍ड मेड‍िकल लोन मिल सकेंगे। कंपनी की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट के अनुसार ऐप से जुड़ी सर्व‍िस का फायदा केवल पार्टनरश‍िप वाले अस्पतालों में ही उठाया जा सकेगा। अशनीर ग्रोवर की जीरोपे के अलावा भी कई ऐप इस तरह की सुव‍िधाएं दे रहे हैं। इन ऐप में Fibe, SaveIn, Neodocs, Kenko Qube Health, Arogya Finance and Mykare Health शामि हैं।
End Of Feed