IIFL Finance Gold Loans: RBI ने IIFL फाइनेंस पर गोल्ड लोन के लेन-देन पर लगाई रोक, जानें मौजूदा लोन का क्या होगा

IIFL Finance Gold Loans:RBI द्वारा 31 मार्च, 2023 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया और कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ महत्वपूर्ण पर्यवेक्षी चिंताओं को देखा गया।

IIFL Finance Gold Loans: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IIFL Finance Ltd को लेकर एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। RBI के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड ("कंपनी") को नया गोल्ड लोन के लेन-देन पर रोक लगा दी है। जबकि कंपनी अपने मौजूदा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की सेवा जारी रख सकती है।

RBI Action IIFL Finance: 5 पॉइंट में समझें पूरा मामला

1- RBI द्वारा 31 मार्च, 2023 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया और कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ महत्वपूर्ण पर्यवेक्षी चिंताओं को देखा गया।

2- RBI ने लोन की मंजूरी के समय और डिफ़ॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच और प्रमाणित करने में गंभीर खामियां पाई हैं।।

End Of Feed