Stock Market: US Fed ने घटाई ब्याज दर फिर भी टूटा भारतीय शेयर बाजार, असल टेंशन है ये, जिससे घबरा गए निवेशक

Indian Stock Market: यूएस में ब्याज दरों में कटौती आम तौर पर शेयर बाजारों (भारतीय शेयर बाजार समेत) के लिए पॉजिटिव रहती है। मगर गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी बिकवाली देखी गई, शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई।

अमेरिकी फेड ब्याज दर में कटौती का भारतीय शेयर बाजार पर असर

मुख्य बातें
  • यूएस फेड ने घटाई दरें
  • 0.25 फीसदी की कटौती की
  • भारतीय शेयर पर पड़ा असर

Indian Stock Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों में एक चौथाई अंक (25 बीपीएस या 0.25 फीसदी) की कटौती का ऐलान कर दिया। यह 2024 में फेड द्वारा की गई ब्याज दर में तीसरी कटौती थी। ताजा कटौती से फेड की टारगेट रेट 4.25% और 4.5% की रेंज तक घट गयी है। हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार के निवेशकों ने इस कटौती पर निगेटिव रेस्पॉन्स दिया। दरअसल कल अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी आई। डॉलर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और ट्रेजरी यील्ड में भी उछाल आया। यूएस फेड का ब्याज दरें घटाने का भारतीय शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा, जानते हैं।

ये भी पढ़ें -

भारतीय शेयर बाजार पर असर

यूएस में ब्याज दरों में कटौती आम तौर पर शेयर बाजारों (भारतीय शेयर बाजार समेत) के लिए पॉजिटिव रहती है। मगर गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी बिकवाली देखी गई, शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई।

End Of Feed